पटाखा फोड़ने और बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की
By भाषा | Updated: November 16, 2020 21:54 IST2020-11-16T21:54:02+5:302020-11-16T21:54:02+5:30

पटाखा फोड़ने और बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की
नोएडा, 16 नवंबर उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से पटाखा जलाने वाले लोगों के खिलाफ गौतम बुध नगर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से पटाखा फोड़ने वाले 20 व्यक्तियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा फोड़ने वाले 15 व्यक्तियों के गिरफ्तार किया है। वहीं दादरी पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।