संसद के रास्ते में यातायात जाम पर पुलिस आयुक्त ने ट्विटर के जरिये अफसरों का ध्यान खींचा

By भाषा | Published: July 27, 2021 07:21 PM2021-07-27T19:21:41+5:302021-07-27T19:21:41+5:30

Police Commissioner drew attention of officers through Twitter on traffic jam on the way to Parliament | संसद के रास्ते में यातायात जाम पर पुलिस आयुक्त ने ट्विटर के जरिये अफसरों का ध्यान खींचा

संसद के रास्ते में यातायात जाम पर पुलिस आयुक्त ने ट्विटर के जरिये अफसरों का ध्यान खींचा

नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली पुलिस के आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन के रास्ते में रेल भवन के नजदीक यातायात जाम की समस्या की ओर यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।

शहर के पुलिस प्रमुख का प्रभार ग्रहण करने के बाद श्रीवास्तव ने पहली बार ट्विटर पर यातायात जाम की समस्या को उठाया है।

पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ रेल भवन के पास संसद भवन के रास्ते में रोजाना भारी यातायात जाम की समस्या पैदा होती है। । दिल्ली यातायात पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि उचित यातायात प्रबंधन हो सके।’’

यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मौजूदा निर्माण कार्य और मंगलवार सुबह रेड क्रॉस रोड पर एक बस में आई ख़राबी को इलाके में जाम की बड़ी वजह बताया।

उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस रोड पर सीवर संबंधी कार्य चल रहा है और आधा रास्ता बंद है। यातायात संबंधी गतिविधियों के लिए सिर्फ़ आधा हिस्सा ही खुला है।

उन्होंने कहा, ‘ ‘ अगर कोई संसद भवन पहुंचना चाहता है तो सिर्फ रेड क्रॉस सड़क ही एक मात्र रास्ता बचता है क्योंकि संसद मार्ग भी एक बिंदु से आगे सिर्फ एक तरफ़ से ही यातायात के लिए खुला है। तो रेड क्रॉस सड़क से आनेवाला यातायात संसद मार्ग की ओर दाहिने तरफ मुड़ जाता है।’’

अधिकारी ने इस ओर इशारा किया कि रफी मार्ग और राजेंद्र प्रसाद मार्ग भी एक ही तरफ़ से खुले हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मंगलवार सुबह रेड क्रॉस सड़क के शुरुआती बिंदु पर रेल भवन के निकट पुलिस ने जांच के लिए अवरोधक लगाए और वहीं दूसरी तरफ डीटीसी बस में आई ख़राबी से भी यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई।’’

संसद का मॉनसून सत्र चलने और यहाँ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर तीन विवादास्पद कृषि क़ानूनों के विरोध मे 200 किसानों के एक समूह द्वारा जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’ के संचालन से नयी दिल्ली जिले में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police Commissioner drew attention of officers through Twitter on traffic jam on the way to Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे