आगरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी लाला के दो सहयोगी पकड़े
By भाषा | Updated: August 14, 2021 00:50 IST2021-08-14T00:50:08+5:302021-08-14T00:50:08+5:30

आगरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी लाला के दो सहयोगी पकड़े
आगरा,13 अगस्त उत्तर प्रदेश के आगरा में कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से 19 किलोग्राम सोना और छह लाख रुपये की लूट के मुख्य आरोपी नरेंद्र लाला को सोने के आभूषण बेचने में सहयोग करने वाले उसके दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि लाला का अभी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है और वह गिरफ्त से बाहर है।
कमलानगर के थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान एटा निवासी केशव यादव और संजय कुमार के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि दोनों ने डकैती के बाद जेवरात बेचने में लाला की मदद की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।