पुलिस सहायक उपनिरीक्षक 8000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 2, 2021 23:29 IST2021-06-02T23:29:55+5:302021-06-02T23:29:55+5:30

Police assistant sub-inspector arrested taking bribe of Rs 8000 | पुलिस सहायक उपनिरीक्षक 8000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक 8000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, दो जून भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को हनुमानगढ़ जिले के खुईया थाना में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को 8000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवालाल सोनी ने बताया कि हनुमानगढ जिले के खुईया थाने में तैनात आरोपी एवं सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पृथ्वी सिंह ने परिवादी धर्मपाल से उसके द्वारा दी गई शिकायत में राजीनामा कराने की एवज में 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने बुधवार को शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पृथ्वीसिंह को परिवादी से 8000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police assistant sub-inspector arrested taking bribe of Rs 8000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे