पुलिस ने 50 लाख रुपये के मादक द्रव्य के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:56 IST2021-08-14T17:56:46+5:302021-08-14T17:56:46+5:30

Police arrested two smugglers with narcotics worth Rs 50 lakh | पुलिस ने 50 लाख रुपये के मादक द्रव्य के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने 50 लाख रुपये के मादक द्रव्य के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

प्रतापगढ़ (उप्र) 14 अगस्‍त प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने एक संयुक्त अभियान में ट्रक से ले जाए जा रहे 50 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद कर दो तस्‍करों को गिरफ़्तार किया है।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर खरगपुर लोनी नदी के पुल के निकट थाना कोतवाली लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने शुक्रवार की रात संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसमे बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उन्हें पकड़ लिया और ट्रक में छिपा कर रखा गया पचास लाख रुपये कीमत का तीन क्विंटल एक किलोग्राम गांजा, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरुदीप सिंह, संतोष सिंह बताया है। वे पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि विशाखापत्तनम से ट्रक में पेंट लोड किया गया था, जहां एक व्यक्ति द्वारा लुधियाना ले जाने हेतु तीन क्विंटल गांजा और 80 हजार रुपया किराया दिया गया था। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested two smugglers with narcotics worth Rs 50 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे