तमिलनाडु में लूट के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा, मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत

By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:28 IST2021-01-27T16:28:41+5:302021-01-27T16:28:41+5:30

Police apprehend robbers within hours of loot in Tamil Nadu, killing one accused | तमिलनाडु में लूट के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा, मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत

तमिलनाडु में लूट के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा, मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत

मयिलादुथुराई (तमिलनाडु), 27 जनवरी जिले के सिरकाजी स्थित एक घर से सोने की कथित लूट करने के कुछ घंटों के भीतर बुधवार को पुलिस संदिग्ध अपराधियों को एक मुठभेड़ दौरान पकड़ने में कामयाब हुई।

मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध की मौत हुई है जबकि गिरफ्तार दो संदिग्धों से 17 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों के गिरोह ने बुधवार तड़के एक आभूषण करोबारी के घर पर धावा बोला था।

उन्होंने बताया कि आरोपी घर से सोना और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क लूटकर भागने से पहले घर में मौजूद चार लोगों पर धारधार हथियार से हमला किया था जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंची तो आभूषण कारोबारी और उसकी बहू जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे जिन्हें सिरकाजी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि लूट के बाद कार से कुछ किलोमीटर दूर तक भागने के बाद उन्होंने मेलामथुर के नजदीक कार सिरकाजी बाइपास पर छोड़ दी।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों के इरुक्कुर गांव में धान के खेत में देखे जाने का सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो गिरोह के सदस्यों ने उनपर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस दल ने गोली चलाई जिसमें से एक संदिग्ध अपराधी की मौत हो गई जबकि दो अन्य को पकड़ लिया गया।

शुरुआती जांच के मुताबिक संदिग्ध राजस्थान के रहने वाले हैं और अपराध स्थल से जिस कार से भागे थे वह सिरकाजी बाईपास रोड के नजदीक खराब हो गई थी।

इसकी वजह से लुटरे धान के खेत में चले गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police apprehend robbers within hours of loot in Tamil Nadu, killing one accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे