पीओके के 'प्रधानमंत्री' ने की तीर्थयात्रियों के लिये करतारपुर जैसे गलियारे की पेशकश

By भाषा | Published: December 16, 2018 01:43 AM2018-12-16T01:43:07+5:302018-12-16T01:43:07+5:30

पाक अधिकृत कश्मीर के ‘‘प्रधानमंत्री’’ राजा फारूक हैदर खान ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है जिसमें करतारपुर गलियारे की तर्ज पर सिखों, हिंदुओं और बौद्धों के लिये धार्मिक स्थलों को खोलने की बात कही गई है।

pok-prime minister raja farooq aider-khan offered corridor kartarpur pilgrims | पीओके के 'प्रधानमंत्री' ने की तीर्थयात्रियों के लिये करतारपुर जैसे गलियारे की पेशकश

पीओके के 'प्रधानमंत्री' ने की तीर्थयात्रियों के लिये करतारपुर जैसे गलियारे की पेशकश

पाक अधिकृत कश्मीर के ‘‘प्रधानमंत्री’’ राजा फारूक हैदर खान ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है जिसमें करतारपुर गलियारे की तर्ज पर सिखों, हिंदुओं और बौद्धों के लिये धार्मिक स्थलों को खोलने की बात कही गई है। 

हैदर ने मीरपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हिंदू, सिख और बौद्धों के करीब 600 तीर्थस्थल हैं जिनमें शारदा और अली बेग भी शामिल हैं और अधिकारी इन स्थलों के जीर्णोद्धार की योजना बना रहे हैं जिससे जम्मू कश्मीर के तीर्थयात्रियों के लिये इसे खोला जा सके।

उन्होंने कहा कि इस कदम से क्षेत्र में पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलने के साथ ही दोनों देशों के लोगों और सरकारों के बीच विश्वास भी बढ़ेगा जिससे क्षेत्र के विवाद शांतिपूर्ण ढंग से हल हों। 

हैदर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि जिस तरह से हाल ही में पंजाब में सिखों के लिये करतारपुर गलियारा खोला गया है उसी तरह पीओके और जम्मू कश्मीर के बीच सभी परंपरागत मार्गों को धार्मिक यात्रियों के लिये खोला जाए।

Web Title: pok-prime minister raja farooq aider-khan offered corridor kartarpur pilgrims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :pokaran-acपोखरण