ठाणे में जहरीली गैस का रिसाव, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: May 2, 2021 10:17 AM2021-05-02T10:17:16+5:302021-05-02T10:17:16+5:30

Poisonous gas leak in Thane, no casualties | ठाणे में जहरीली गैस का रिसाव, कोई हताहत नहीं

ठाणे में जहरीली गैस का रिसाव, कोई हताहत नहीं

ठाणे, दो मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक खुले मैदान में रखे कुछ सिलेंडरों से जहरीली गैस का रिसाव हो गया और वह आसपास के इलाकों तक फैल गई।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने रविवार को बताया कि यह घटना भिवंडी शहर में शनिवार को रात करीब दस बजे हुई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भिवंडी के खूनी गांव में चिकनीपाड़ा इलाके में एक मैदान में सल्फर डाइऑक्साइड के 16 सिलेंडर रखे थे।

उन्होंने बताया कि दो सिलेंडरों से गैस का रिसाव हुआ और वह इलाके में फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा करीब दो घंटे बाद रिसाव को रोका गया।

उन्होंने बताया, ‘‘किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poisonous gas leak in Thane, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे