कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 14, 2021 22:17 IST2021-04-14T22:17:26+5:302021-04-14T22:17:26+5:30

Poet Shankh Ghosh infected with Corona virus | कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

कोलकाता, 14 अप्रैल मशहूर बांग्ला कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 89 वर्षीय कवि को हालांकि अब बुखार नहीं है, लेकिन वह काफी कमजोर हैं।

उन्होंने कहा, "उनकी हालत स्थिर है। उन्हें अभी बुखार नहीं है, लेकिन वह बहुत कमजोर हैं। उन्हें घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है।"

उन्होंने कहा कि घोष को हल्का बुखार था और बुधवार शाम को उनकी रिपोर्ट आई।

घोष पहले से भी कई बीमारियों से पीड़ित हैं और कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घोष को पद्म भूषण सम्मान के अलावा रवीन्द्र पुरस्कार, ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार आदि से भी सम्मानित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poet Shankh Ghosh infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे