PNB में और 1,300 करोड़ रुपए का घोटाला आया सामने, शेयर मार्केट पर भी पड़ा असर
By IANS | Updated: February 27, 2018 17:47 IST2018-02-27T17:47:23+5:302018-02-27T17:47:23+5:30
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के संबंध में पीएनबी के कार्यकारी निदेशक के.वी. ब्रह्माजी राव, दो महाप्रबंधों और एक सेवानिवृत्त अधिकारी से पूछताछ की है।

PNB में और 1,300 करोड़ रुपए का घोटाला आया सामने, शेयर मार्केट पर भी पड़ा असर
मुंबई, 27 फरवरी: हीरा व्यापारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी से संबंधित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में और 1,300 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसके बाद बैंक को लगी कुल चपत की रकम बढ़कर 12,600 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक द्वारा रात 11.22 बजे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, '14 फरवरी 2018 को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई हमारी सूचना के संबंध में हम आगे बताना चाहते हैं कि बैंक में हुए अनाधिकृत लेनदेन की रकम बढ़कर 20.42 करोड़ डॉलर हो सकती है।'
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के संबंध में पीएनबी के कार्यकारी निदेशक के.वी. ब्रह्माजी राव, दो महाप्रबंधों और एक सेवानिवृत्त अधिकारी से पूछताछ की है। आयकर विभाग ने भी कहा कि उन्होंने इस घोटाले में शामिल चोकसी के 66 और बैंक खाते जब्त कर लिए हैं।
इससे पहले पीएनबी ने कहा था कि उसे मुंबई की ब्राडी हाउस शाखा में 1.8 अरब डॉलर की धोखाधड़ी का पता चला है। बैंक को मुंबई में अपनी एक शाखा में कुछ खाता धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेनदेन (संदेशों) का पता चला है।
बैंक ने प्रारंभ में इस तरह के अनाधिकृत लेनदेन की कुल राशि लगभग 11,300 करोड़ रुपये बताई थी। वहीं, बैंक द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई इस नई जानकारी के बाद मंगलवार को बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आ गई।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.36 अंकों की गिरावट के साथ 34,346.39 पर और निफ्टी 28.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,554.30 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 112.81 अंकों की तेजी के साथ 34558.56 पर खुला और 99.36 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 34,346.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34610.79 के ऊपरी और 34314.87 के निचले स्तर को छुआ।