प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बंद कर देने चाहिए : गहलोत
By भाषा | Updated: April 17, 2021 18:31 IST2021-04-17T18:31:52+5:302021-04-17T18:31:52+5:30

प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बंद कर देने चाहिए : गहलोत
जयपुर, 17 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है। अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें पहले की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।