PM नरेंद्र मोदी नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर हुए चिंतित, कहा- 'सत्ता में आए तो कराएंगे जांच'

By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 16:41 IST2024-05-29T16:11:16+5:302024-05-29T16:41:32+5:30

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है।

PM Narendra Modi worried about Naveen Patnaik health said If come to power will initiate a probe | PM नरेंद्र मोदी नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर हुए चिंतित, कहा- 'सत्ता में आए तो कराएंगे जांच'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsओडिशा में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर पीएम मोदी हुए चिंतितउन्होंने आगे कहा कि अगर सत्ता में आएं तो जांच कराएंगे

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल के घटनाक्रम पर बात करते हुए कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनकी पार्टी पर कुछ लोग अपना कब्जा जमाते जा रहे हैं। यदि हम सत्ता में आए तो इस बात की जांच कराएंगे कि अचानक से ओडिशा के सीएम की तबीयत इतनी जल्दी कैसे बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि हर उस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे, जिसकी वजह से आज उनकी यह स्थिति हुई। 

असल में आए बीते दिन यानी मंगवार को सामने आए वीडियो में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हाथ कांपते दिखे, तो उनके नजदीक में खड़े सहयोगी वीके पांडियन ने उनका हाथ झटक दिया। इसके वायरल होने के बाद देश भर में लोग और नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सभी ने एक सुर में कहा कि पार्टी पर सीधे वीके पांडियन का कब्जा बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।  

बीजद के शीर्ष चुनाव रणनीतिकार पांडियन ने सीएम के लिए माइक थामा और बाद में उन्हें दृश्यों में पटनायक के बाएं हाथ को उनके शरीर के करीब ले जाते हुए देखा गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं कि नवीन बाबू की तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है, यह लोगों की आशंका है। 10 जून को जब भाजपा की सरकार बनेगी तब एक स्पेशल कमिटी गठित होगी, यह कमिटी जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही है। जांच करके सारी सच्चाई देश और ओडिशा के सामने लाएगी।"

Web Title: PM Narendra Modi worried about Naveen Patnaik health said If come to power will initiate a probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे