PM नरेंद्र मोदी नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर हुए चिंतित, कहा- 'सत्ता में आए तो कराएंगे जांच'
By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 16:41 IST2024-05-29T16:11:16+5:302024-05-29T16:41:32+5:30
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल के घटनाक्रम पर बात करते हुए कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनकी पार्टी पर कुछ लोग अपना कब्जा जमाते जा रहे हैं। यदि हम सत्ता में आए तो इस बात की जांच कराएंगे कि अचानक से ओडिशा के सीएम की तबीयत इतनी जल्दी कैसे बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि हर उस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे, जिसकी वजह से आज उनकी यह स्थिति हुई।
Every well wisher of Naveen Babu is worried at the sudden deterioration of his health in the last year. Is there any lobby behind this?
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2024
After our Government is formed in Odisha, a special committee will be formed to investigate this issue and bring out the complete truth. pic.twitter.com/dZFPKCizL5
असल में आए बीते दिन यानी मंगवार को सामने आए वीडियो में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हाथ कांपते दिखे, तो उनके नजदीक में खड़े सहयोगी वीके पांडियन ने उनका हाथ झटक दिया। इसके वायरल होने के बाद देश भर में लोग और नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सभी ने एक सुर में कहा कि पार्टी पर सीधे वीके पांडियन का कब्जा बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
बीजद के शीर्ष चुनाव रणनीतिकार पांडियन ने सीएम के लिए माइक थामा और बाद में उन्हें दृश्यों में पटनायक के बाएं हाथ को उनके शरीर के करीब ले जाते हुए देखा गया।
पंडियन साहब के खिलाफ ओड़िशा की जनता का गुस्सा जायज ही लगता है. नवीन बाबू का सम्मान अब भी है मगर पंडियन के करतूतों की वजह से बीजेड़ी के खिलाफ नाराजगी है.
— Sanjay Mishra हरि ॐ 🇮🇳 (@sanjayswadesh) May 28, 2024
उसकी वजह वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए पंडियन साहब अस्वस्थ चल रहे नवीन बाबू का कैसे दोहन कर रहे हैं pic.twitter.com/UzElux5bHs
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं कि नवीन बाबू की तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है, यह लोगों की आशंका है। 10 जून को जब भाजपा की सरकार बनेगी तब एक स्पेशल कमिटी गठित होगी, यह कमिटी जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही है। जांच करके सारी सच्चाई देश और ओडिशा के सामने लाएगी।"
#WATCH बालासोर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग यह भी… pic.twitter.com/FZZePtD5ug
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024