PM मोदी आज करेंगे देश को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे समर्पित, 500 दिनों में 135 KM हुआ बनकर तैयार

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 27, 2018 08:54 IST2018-05-27T08:50:03+5:302018-05-27T08:54:29+5:30

प्रधानमंत्री का 'रोड शो' निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होगा। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है। इस पर छह किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से बागपत जाने का कार्यक्रम है।

pm narendra modi will inaugurate Eastern Peripheral Expressway today | PM मोदी आज करेंगे देश को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे समर्पित, 500 दिनों में 135 KM हुआ बनकर तैयार

PM मोदी आज करेंगे देश को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे समर्पित, 500 दिनों में 135 KM हुआ बनकर तैयार

नई दिल्ली, 27 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश के पहले स्मार्ट और हरित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) का उद्घाटन करेंगे। यह एक्सप्रेस-वे 135 किलोमीटर लंबा है। साथ ही साथ यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा जो सौर बिजली से सड़कें रोशनी फैलाएगा। वहीं, इसके अलावा पीएम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खुली जीप में यात्रा करेंगे। 

प्रधानमंत्री का 'रोड शो' निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होगा। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है। इस पर छह किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से बागपत जाने का कार्यक्रम है, जहां वह पूर्वी ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे।

इसको लेकर सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहिला स्मार्ट वे है,जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का नमुना है। मै हमारी पूरी टीम को बधाई देता हूं।'


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा, 'प्रधानमंत्री दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर छह किलोमीटर खुले जीप पर यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री वहां प्रदर्शनी तथा 3डी माडल का उद्घघाटन करेंगे और वहां से ईपीई राष्ट्र को समर्पित करने के लिये बागपत जाएंगे।'

ईपीई पर प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचयन की व्यवस्था होगी। साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा 40 झरने होंगे। इसे रिकॉर्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है। इस एक्सप्रेस वे पर 8 सौर संयंत्र हैं जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिये आधारशिला पांच नवंबर 2015 को रखी थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: pm narendra modi will inaugurate Eastern Peripheral Expressway today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे