प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में 'अम्मा टू व्हीलर स्कीम' का करेंगे उद्धाटन, जाने क्या है खास
By भारती द्विवेदी | Updated: February 24, 2018 14:51 IST2018-02-24T12:20:09+5:302018-02-24T14:51:38+5:30
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में 'अम्मा टू व्हीलर स्कीम' का करेंगे उद्धाटन, जाने क्या है खास
चेन्नई, 24 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु में अम्मा 'टू व्हीलर स्कीम' का उद्घाटन करने वाले है। पीएम इस स्कीम का उद्घाटन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 70वीं जयंती पर करने वाले हैं। 'अम्मा टू व्हीलर स्कीम' महिलाओं के लिए राज्य सरकार की तरफ से शुरू किया जा रहा है।
पीएम मोदी तमिलनाडु में उद्घाटन करने से पहले दमन जाएंगे। उसके बाद वो पुडुच्चेरी और गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक पीएम मोदी शनिवार को ही दमन जाएंगे। वहां पर वो जनसभा को संबोधित करने के अलावा अलग-अलग डेवलपमेंट प्रोजक्ट्स की शुरुआत करेंगे। साथ ही योजना से लाभ मिलने वाले लाभर्थियों को सर्टिफिकेट देंगे।
'अम्मा टू व्हीलर स्कीम' क्या है?
- जे जयललिता के 70वीं जन्मदिन पर 'अम्मा टू व्हीलर स्कीम' हो रहा है लॉन्च।
- इस योजना के तहत महिलाओं को दुपहिया वाहन खरीदने पर 25 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
- ये योजना कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
- साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने इस स्कीम की घोषणा की थी।
जयललिता के मौत के बाद तमिलनाडु में एआइएडीएमके दो धड़ों में बंटी हुई है। एक दल का नेतृत्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी कर रहे हैं। वहीं दूसरे दल की कमान जयललिता की नजदीकी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे ओ पनीरसेल्वम कर रहे हैं। फिलहाल वो उप मुख्यमंत्री का पद संभाला रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से माना जा रहा है कि पीएम मोदी एआइएडीएमके दोनों ही धड़ों को मिलाने की कोशिश करेंगे।