लाइव न्यूज़ :

PM Modi to visit Dadra Nagar Haveli: 7-8 मार्च को दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव और गुजरात का दौरा करेंगे पीएम मोदी?, देखिए कार्यक्रम लिस्ट, सूरत में रोड शो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2025 12:58 IST

PM Modi to visit Dadra Nagar Haveli: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को दादरा और नगर हवेली के सिलवासा, दमन और दीव की यात्रा करेंगे और दोपहर करीब दो बजे नमो अस्पताल (प्रथम चरण) का उद्घाटन करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे PM Modi to visit Dadra Nagar Haveli: विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। PM Modi to visit Dadra Nagar Haveli: पांच बजे सूरत खाद्य सुरक्षा अभियान की शुरुआत करेंगे। PM Modi to visit Dadra Nagar Haveli: सुबह करीब 11:30 बजे ‘लखपति दीदी’ से बातचीत करेंगे।

PM Modi to visit Dadra Nagar Haveli: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 7-8 मार्च को दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव और गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि वह शुक्रवार को दादरा और नगर हवेली के सिलवासा, दमन और दीव की यात्रा करेंगे और दोपहर करीब दो बजे नमो अस्पताल (प्रथम चरण) का उद्घाटन करेंगे।

बयान में कहा गया है, "प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:45 बजे सिलवासा में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक लागत की, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।" इसके बाद वह गुजरात जाएंगे और शाम करीब पांच बजे सूरत खाद्य सुरक्षा अभियान की शुरुआत करेंगे।

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शनिवार को नवसारी जाएंगे और सुबह करीब 11:30 बजे ‘लखपति दीदी’ से बातचीत करेंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह होगा जो विभिन्न योजनाओं की शुरुआत का गवाह बनेगा। पीएमओ ने कहा कि सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण 1) 450 बिस्तरों की सुविधा होगी जो 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा और यह केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा। पीएमओ ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों, विशेष रूप से आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री सिलवासा में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें विभिन्न ग्रामीण सड़कें और अन्य सड़क बुनियादी ढांचे, स्कूल, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, पंचायत और प्रशासनिक भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, जल आपूर्ति और सीवेज बुनियादी ढांचा शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करना, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, पर्यटन को प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और सार्वजनिक कल्याणकारी पहलों को बढ़ाना है। प्रधानमंत्री रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, गिर आदर्श आजीविका योजना और ‘सिल्वन दीदी’ योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ वितरित करेंगे। गिर आदर्श आजीविका योजना का उद्देश्य छोटे डेयरी फार्मों की स्थापना और उनके जीवन में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने के माध्यम से क्षेत्र में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अल्पसंख्यकों और 'दिव्यांगजन' से संबंधित महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है।

बयान में कहा गया है कि सिल्वन दीदी योजना पीएम स्वनिधि योजना के तहत सह-वित्त पोषण के साथ, रेहड़ी पटरी पर काम करके गुजारा चलाने वाली महिलाओं के उत्थान की एक पहल है। इसके तहत महिलाओं की रेहड़ी को सुंदर स्वरूप भी दिया जाता है। गुजरात में मोदी शुक्रवार को सूरत के लिंबायत में सूरत खाद्य सुरक्षा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

 2.3 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ वितरित करेंगे। महिला सशक्तीकरण को सरकार द्वारा किए गए कार्यों की आधारशिला बताते हुए बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार सरकार उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसी के अनुरूप, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मोदी नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और लखपति दीदियों के साथ बातचीत करेंगे। बयान के मुताबिक, वह पांच लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र से सम्मानित भी करेंगे।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री राज्य सरकार के जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के वास्ते अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (गुजरात मेंटरशिप एंड एक्सेलेरेशन ऑफ इंडिविजुअल्स फॉर ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इनकम) कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

जी-मैत्री योजना उन स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और हैंडहोल्डिंग सहायता प्रदान करेगी जो ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं। जी-सफल गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी ब्लॉकों में अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान करेगा। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीगुजरातBJPSurat
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील