'मोदी ने 1991 में कहा था, जिस दिन राम मंदिर बनेगा मैं वापस आऊंगा', सालों पहले अयोध्या में पीएम ने किया था ये वादा

By पल्लवी कुमारी | Published: July 30, 2020 01:27 PM2020-07-30T13:27:38+5:302020-07-30T16:32:51+5:30

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पांच अगस्त 2020 को होने वाला है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसी बीच नरेंद्र मोदी (जब वह एक गुजरात के बीजेपी नेता थे) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जो 1991 की है, जब पीएम मोदी अयोध्या गए थे।

PM Narendra Modi visit 1991 in ayodhya with joshi and vow to return when Ram mandir build | 'मोदी ने 1991 में कहा था, जिस दिन राम मंदिर बनेगा मैं वापस आऊंगा', सालों पहले अयोध्या में पीएम ने किया था ये वादा

नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी (ये तस्वीर अप्रैल 1991 की है जब दोनों नेता अयोध्या में थे)

Highlightsअयोध्या के फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल पीएम नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी की ये पुरानी तस्वीर उन्होंने ही खींची है। फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी हालांकि इस बात से नाराज हैं कि उन्हे राममंदिर भूमि पूजन में आने का न्योता नहीं दिया गया है। फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी का दावा है कि वह 1989 से विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लिए काम कर रहे हैं।

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनने की शुरुआत में अयोध्या में आने का वादा आज से 29 साल पहले 1991 में किया था। सोशल मीडिया पर 1991 की नरेंद्र मोदी (जब वह एक गुजरात के बीजेपी नेता थे) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को अयोध्या के फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने खींचा है। ऐसा उन्होंने दावा किया है। महेंद्र त्रिपाठी का रामजन्मभूमि के पास एक फोटो स्टूडियो है।

नरेंद्र मोदी अप्रैल 1991 में रामजन्मभूमि परिसर में मुरली मनोहर जोशी के साथ गए थे

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने कहा है, ''मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 1991 में अयोध्या दौरे पर आए थे। उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मुरली मनोहर जोशी के साथ विवादित रामजन्मभूमि परिसर का भी दौरा किया था। मैं उस वक्त एक अयोध्या में एक अकेला फोटोग्राफर था, जो विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लिए काम करता था। सोशल मीडिया पर मोदी और मुरली मनोहर जोशी की वायरल तस्वीप मैंने ही खींची थी, जिसके लिए मैं खुद पर गर्व करता हूं।''

'जिस दिन राम मंदिर बनेगा मैं वापस आऊंगा'

फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने उस दिन को याद करते हुए कहा है जोशी ने पत्रकारों से मोदी का परिचय गुजरात के बीजेपी नेता को रूप में करवाया था। महेंद्र त्रिपाठी ने कहा, 'जब मैंने और स्थानीय पत्रकारों ने मोदी जी से पूछा कि वह फिर कब अयोध्या लौटेंगे तो मोदी ने जवाब दिया था, ''जिस दिन राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, मैं लौटकर आऊंगा''। प्रधानमंत्री ने अपना वादा निभाएंगे।'

फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी हालांकि इस बात से नाराज हैं कि उन्हे राममंदिर भूमि पूजन में आने का न्योता नहीं दिया गया है। फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि वह 1989 से विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने तक काम किया है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi is scheduled to attend the Bhoomi Poojan program of Ram temple in Ayodhya on August 5. PM Narendra Modi promised to come to Ayodhya at the beginning of construction of Ram temple in 1991, 29 years ago. A picture of 1991 Narendra Modi (when he was a Gujarat BJP leader) and senior BJP leader Murli Manohar Joshi is getting viral on social media.


Web Title: PM Narendra Modi visit 1991 in ayodhya with joshi and vow to return when Ram mandir build

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे