पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा- गुजरात की सीमा पर हमारी तोप खड़ी है, पाकिस्तान में घर में जाकर के मार सकती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2019 08:12 PM2019-04-26T20:12:50+5:302019-04-26T20:12:50+5:30

पीएम मोदी ने कहा, ''बोफोर्स के बाद कुछ हुआ ही नहीं.. अब हम मेक इन इंडिया में तीन प्रकार के अलग-अलग और एक हमारी शायद दुनिया की सबसे बड़ी मानी जाएगी रेंज 48 किलोमीटर हैं.. मतलब गुजरात की सीमा पर हमारी तोप खड़ी है.. पाकिस्तान में घर में जाकर के मार सकती है.. ये काम हमने कर दिया है..।''

PM Narendra Modi Varanasi Interview ahead Lok Sabha Election 2019: our canon from Gujarat targets Pakistan | पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा- गुजरात की सीमा पर हमारी तोप खड़ी है, पाकिस्तान में घर में जाकर के मार सकती है

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया और मीडिया से भी बात की। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से मीडिया को दिए इंटरव्यू देश की सुरक्षा और 'मेक इन इंडिया' पर भी बात की।पीएम मोदी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत ने ऐसी तोप बनाई है जो गुजरात की सीमा से पाकिस्तान में घुसकर मार कर सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी में नामांकन दाखिल किया और कई मीडिया संस्थानों से बात की। एक हिंदी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा और सैन्य साजो-सामान को लेकर भी बात रखी। उनसे जब पूछा गया कि जो अड़सठ प्रतिशत सैन्य उपकरण हैं वो आउट डेटेड हैं, 20 साल से इतनी धीमी रफ्तार से नवीनीकरण हुआ है, क्या यह रफ्तार इतनी तेज होगी कि चीन-पाकिस्तान जैसे देश भारत को आंख उठाकर भी न देख पाएं? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मेक इंडिया के तहत भारत ने ऐसी तोप बनाई है जो गुजरात की सीमा से पाकिस्तान में मार कर सकती है। 

पीएम मोदी ने कहा, ''हमने चीन और पाकिस्तान के संबंध में नहीं सोचना चाहिए.. हमने हमारे 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर के सोचना चाहिए। आज हमारा मेक इन इंडिया में 80 परसेंट प्रोडक्शन अब बढ़ा है। हमारी कोशिश है कि टेक्नोलॉजी ट्रांसपर हो हमारे देश में, दूसरा आपने देखा होगा, टॉप मोस्ट जो हलिकॉप्टर हैं दुनिया के, आज हमारे आर्मी में जुड़ गए हैं। उसी प्रकार से 85 के बाद हमारे देश में कोई गन नहीं आई थी.. और फौज के लिए गन बहुत बड़ी ताकत होती है। 

बोफोर्स के बाद कुछ हुआ ही नहीं.. अब हम मेक इन इंडिया में तीन प्रकार के अलग-अलग और एक हमारी शायद दुनिया की सबसे बड़ी मानी जाएगी रेंज 48 किलोमीटर हैं.. मतलब गुजरात की सीमा पर हमारी तोप खड़ी है.. पाकिस्तान में घर में जाकर के मार सकती है.. ये काम हमने कर दिया है.. उसी प्रकार से स्पेस को हम नजरअंदाज करके बैठे थे.. वो भी एक बहुत बड़ा सिक्यॉरिटी कंसर्न बनने वाला है। अभी जो हमारा ए-सेट का हुआ.. सफल हुआ प्रयोग.. ये अपने आप में एक बहुत बड़ी सफलता है।

अभी अमेठी में.. अमेठी कह रहा हूं तो मतलब ये नहीं कि मैं किसी राजनीति की वो विरासत है.. अमेठी हिंदुस्तान का एक स्थान है.. पहली बार जो एके-47 की सीरीज होती है.. दुनिया की टॉप मोस्ट राइफल हमारे यहां बनेगी.. और भारत को खुद का मार्केट करीब दस लाख का है.. और वो इतनी मात्रा में.. अच्छा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हुई है.. और वो मोस्ट मॉडर्न है.. हमारे जवानों के हाथ में होगी.. बहुत सस्ते में होगी और हम उसको एक्सपोर्ट कर पाएंगे..।''

Web Title: PM Narendra Modi Varanasi Interview ahead Lok Sabha Election 2019: our canon from Gujarat targets Pakistan