पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथग्रहण से पहले बापू, अटल बिहारी वाजपेयी और शहीदों को किया नमन

By विनीत कुमार | Updated: May 30, 2019 08:06 IST2019-05-30T08:04:53+5:302019-05-30T08:06:07+5:30

पीएम मोदी गुरुवार सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचे।

pm narendra modi tribute to atal bihari vajpayee mahatma gandhi before swearing in ceremony | पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथग्रहण से पहले बापू, अटल बिहारी वाजपेयी और शहीदों को किया नमन

नरेंद्र मोदी ने बापू और अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि (फोटो- एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी ने सबसे पहले राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दीइसके बाद पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी और शहीदों को दी श्रद्धांजलिपीएम मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लेंगे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) होने वाले शपथग्रहण से पहले महात्मा गांधी समेत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं।

यह शपथग्रहण समारोह शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में है। समारोह में देश-विदेश से 6000 से ज्यादा मेहमान हिस्सा लेने वाले हैं। समारोह में BIMSTEC देशों के प्रमुख शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। 

साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी गुरूवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। राहुल और सोनिया को शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

बापू को श्रद्धांजलि से दिन की शुरुआत

पीएम मोदी गुरुवार सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचे। पीएम मोदी इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के तमाम सांसद और अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही 'सदैव अटल' स्मृति स्थल मौजूद थे।

यहां अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को याद किया। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।

Web Title: pm narendra modi tribute to atal bihari vajpayee mahatma gandhi before swearing in ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे