पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए PM मोदी ने भेजा ये खास गिफ्ट

By भारती द्विवेदी | Updated: August 10, 2018 22:45 IST2018-08-10T22:45:30+5:302018-08-10T22:45:30+5:30

25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 65 वर्षीय खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। 342 सीटों वाली नेशनल एसेंबली के लिए 272 सीटों पर चुनाव हुआ था। जिसमें से इमरान की पार्टी ने 116 सीटों पर चुनाव जीता है।

PM Narendra Modi sends bat As gift to Imran khan | पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए PM मोदी ने भेजा ये खास गिफ्ट

पीएम मोदी और इमरान खान

नई दिल्ली, 10 अगस्त: पाकिस्तान में हाल ही में हुए 11वां आम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इमरान खान सत्ता संभालने जा रहे हैं। 18 अगस्त को वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इमरान की पार्टी के जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कॉल करके बधाई दी थी। अब पीएम मोदी ने पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए गिफ्ट भेजा है। नरेंद्र मोदी ने हाई कमीशनर अजय बसारिया के जरिए इमरान के लिए बतौर गिफ्ट बैट भेजा है। 


खबरों की माने तो, पीएम मोदी ने भारत से इमरान के लिए जो बैट भेजा है, उसमें पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सिग्नेचर है। गिफ्ट के साथ ही, उन्होंने इमरान के लिए खास संदेश भी भेजा है। हाई कमीशनर अजय बसारिया ने इमरान खान से कई मु्ददों पर चर्चा भी की है। साथ ही भारत-पाकिस्तान संबंधों में संभावनाएं तलाशने पर भी जोर दिया है।

गौरतलब है कि 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तहरीक-ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान को चुनाव में जीत के लिए कॉल करके बधाई दी थी। फोन कॉल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान ने पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच विकास और शांति के बारे में भी जिक्र किया।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: PM Narendra Modi sends bat As gift to Imran khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे