PM modi security breach: प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने दिया बयान
By एस पी सिन्हा | Updated: January 6, 2022 19:48 IST2022-01-06T19:47:43+5:302022-01-06T19:48:35+5:30
PM modi security breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला अवरुद्ध होने के एक दिन बाद कांग्रेस की असम इकाई ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चाहती थी कि पंजाब सरकार प्रदर्शनकारी किसानों की उसी तरह हत्या कर दे.

पंजाबियों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है.
रांचीः पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर झारखंड के जामताडा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का एक विवादित बयान सामने आया है. अपने बयान में इरफान अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है.
उन्होंने कहा है कि पंजाबियों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है. यदि प्रधानमंत्री मोदी को हिन्दुस्तान में खतरा है तो वो पाकिस्तान चले जाएं. इरफान अंसारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के हाथों में सुरक्षा व्यवस्था है, भला उन्हें कौन मारेगा? पंजाब में जाकर पंजाबियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पंजाबियों पर लग रहे आरोप वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पंजाब में कांग्रेस की सरकार है इसलिए ऐसा बोल रहे है. अंसारी ने कहा कि भाजपा के लोगों को भी हिंदु्स्तान छोड देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो ट्वीट किया है उसे देखकर यह नहीं लगा कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं. देश की जनता ने आपको प्रधानमंत्री बनाया है और वह कह रहे है उनके जान को खतरा है. जबकि वहां से पाकिस्तान का बॉर्डर काफी दूर था.
इरफान यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान को औकात नहीं है कि वे प्रधानमंत्री को छू ले. वहीं, विधायक इरफान अंसारी का बयान सामने आने के बाद झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इरफान साहब मंद बुद्धि हो गये हैं.
देश का प्रधानमंत्री सबका प्रधानमंत्री हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि इरफान अंसारी पहले अपने दामन को देखें दाग ही दाग नजर आएंगे. ये हमेशा फालतू बातें ही करते रहते हैं. इनकी स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में इन्हें इलाज के लिए रांची मानसिक रोग अस्पताल में भेजा जाए.