राहुल के इस ट्वीट पर बरसे ट्विटर यूजर, कहा-मोदी जी देश का नाम खराब करके ही थमेंगे, मार्केटिंग की है सरकार

By रामदीप मिश्रा | Published: June 5, 2018 02:54 PM2018-06-05T14:54:17+5:302018-06-05T14:54:17+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस लगातार हमलावर है और उनके सार्वजनिक मंचों पर दिए गए साक्षात्कारों पर सवाल खड़े कर रही है।

pm narendra modi scripted interview rahul gandhi congress twitter reaction | राहुल के इस ट्वीट पर बरसे ट्विटर यूजर, कहा-मोदी जी देश का नाम खराब करके ही थमेंगे, मार्केटिंग की है सरकार

राहुल के इस ट्वीट पर बरसे ट्विटर यूजर, कहा-मोदी जी देश का नाम खराब करके ही थमेंगे, मार्केटिंग की है सरकार

नई दिल्ली, 05 जूनः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया। उनका यह हमला पीएम मोदी के सार्वजनिक मंचों पर दिए गए इंटरव्यू को लेकर था। वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने के बाद ट्विटर यूजर्स ने कांग्रेस और बीजेपी सरकार व नरेंद्र मोदी पर कुछ इस अंदाज में हमला बोला...

नरेश शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'एमआरआई मशीन कनैक्ट करके देश की स्वास्थ्य समस्या का समाधान हो जाएगा। वो तो है ही बहुत बुद्धिमान- एक हम भाजपा वाले ही उसको समझ नहीं पाये हैं।'


एक अन्य ने ट्वीट किया, 'भाषण वहीं पर देंगे, जहां कोई सवाल न करे।'




प्रिया ने ट्वीट कर कहां, 'डॉ .मनमोहनसिंह जी ने 4 वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट का उद्धाटन, 40 एयरपोर्ट का पुनर्निर्माण शांतिपूर्ण ढंग से किया था मोदीजी ने सिर्फ 9 किमी के रोड का उद्घाटन करके 6 किमी रोडशो भी किया। 4 साल मे 4343 करोड़ विज्ञापन खर्च, जो सफल मंगलयान के खर्चे से 7 गुना अधिक है।... मोदी सरकार, मार्केटिंग की सरकार।'


एक अन्य ट्विटर हैंडलर ने ट्वीट किया, 'स्मृति ईरानी इसीलिए शायद दिन रात बहस के लिए फुदकती रहतीं हैं। कैबिनेट मीटिंग में भी शायद ऐसा ही प्री-स्क्रिप्टिड बहस होती होगी या शायद सब हां जी, हां जी करते होंगे।'



सचिन सांघवी ने ट्वीट किया, 'मोदीजी देश का नाम खराब करके ही अब थमेंगे, नहीं तो ऐसा भी हो सकता है नेहरू जी ने उनकी वाणी या मस्तिष्क में बैठ कर सारे लिखित जवाब भुला दिए या पलट दिए हो, मोदीजी के मामले में कुछ..... भी हो सकता है, क्यों नेहरू जी आप ऐसा कर रहे हो, माफ करो...मोदीजी को।'


राहुल ये ट्वीट कर बोल चुके हमला

आपको बता दें, राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, 'पहला भारतीय प्रधानमंत्री जो "सहज" प्रश्न लेता है, जिसका अनुवादक के पास पूर्व-लिखित उत्तर हैं!... अच्छा है कि वह असली सवाल नहीं लेता है। अगर ऐसा होता तो हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती।

ये थी वजह

बताया गया कि इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से एशिया की समस्यायों को लेकर सवाल किया गया था, जिसके बाद अनुवादक ने पहले से लिखित जवाब को पढ़ा। इस दौरान उस अनुवादक ने कुछ आंकड़ों का भी जिक्र किया, जिसका पीएम मोदी ने अपने हिन्दी जवाब में जिक्र नहीं किया था।

पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद ली चुटकी

इससे पहले राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि डियर पीएम, आपने आज पेट्रोल-डीजल का दाम एक पैसा कम किया। एक पैसा!?? अगर आपने मजाक किया है तो ये काफी बचकाना और बुरा था।" राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें अपने उस चैलेंज की भी याद दिलायी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने की चुनौती दी थी। राहुल ने लिखा था, "पुनश्च: मैंने पिछले हफ्ते आपको जो फ्यूल चैलेंज दिया था उसके जवाब में एक पैसे की कटौती सही नहीं है।"

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: pm narendra modi scripted interview rahul gandhi congress twitter reaction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे