अन्ना का चार साल का इंतजार हुआ खत्म, पीएम मोदी ने दिया पहली बार खत का जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 16, 2018 01:55 AM2018-06-16T01:55:08+5:302018-06-16T01:55:08+5:30

पिछले 4 साल से समाज सेवी अन्ना हजारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार पत्र लिखते रहे हैं।

pm narendra modi reply pmo anna hazare letter movement | अन्ना का चार साल का इंतजार हुआ खत्म, पीएम मोदी ने दिया पहली बार खत का जवाब

अन्ना का चार साल का इंतजार हुआ खत्म, पीएम मोदी ने दिया पहली बार खत का जवाब

नई दिल्ली, 16 जून: पिछले 4 साल से समाज सेवी अन्ना हजारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार पत्र लिखते रहे हैं। लेकिन  प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के बाद से उनके किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया था। अब प्रधानमंत्री ऑफिस से अन्ना के लिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश आया है।

खबर के अनुसार करीब 15 खत अन्ना हजारे 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी को लिख चुके हैं। उनके खत लिखने का मुख्य मकसद यह था कि लोकपाल कानून का सही तरीके से कार्यान्वित करवाया जाए। बीते इन चार सालों में एक बार भी मोदी ने अन्ना हजारे के खत का जवाब देने की जरूरत नहीं समझी थी। मोदी के इस रवैये से अन्ना खासा नाराज भी चल रहे हैं।

गौरबतल है कि इसी साल अन्ना हजारे ने  केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान पर सशक्त लोकपाल कानून लाने और  किसानों से संबंधित कई मांगों के साथ आंदोलन शुरू किया था। करीब एक हफ्ते तक चले इस आंदोलन के बाद  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आगे आना पड़ा और फिर अन्ना ने अपना अनशन खत्म किया।  उस समय  अन्ना ने इस शर्त के साथ अनशन खत्म किया था कि जल्द ही उनकी मांगों को केंद्र सरकार पूरा करेगी।

 जिसके बाद अब जून महीने के पहले हफ्ते तक केंद्र सरकार से कोई भी सकारत्मक बात नहीं होने के वजह से अन्ना हजारे ने मोदी सरकार को फिर से खत लिख डाला और उन्होंने  अक्टूबर से एक बार फिर अनशन शुरू करने की बात कही। इसी के खत का अब पीएम के द्वारा जवाब दिया गया है। पीएमओ ने जवाब देते हुए बताया कि अन्ना हजारे से मिलने पीएमओ से सचिव स्तर के अधिकारी जल्द ही रालेगण सिद्धी आएंगे। वहीं,अन्ना ने कहा कि अगर अच्छा चरित्र तो बड़ी से बड़ी ताकत भी आपका आदर करती है।

Web Title: pm narendra modi reply pmo anna hazare letter movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे