Bihar से बंगाल साधने की तैयारी, PM Modi बोले- हत्या का खेल खेलकर लोकतंत्र नहीं चल सकता

By गुणातीत ओझा | Updated: November 11, 2020 23:19 IST2020-11-11T23:11:06+5:302020-11-11T23:19:16+5:30

बिहार जीतने के बाद अब एनडीए बंगाल जीतने के लिए कमर कसेगी। बिहार जीत के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में बता दिया कि अब बंगाल विजय करना ही एनडीए का मिशन होगा।

pm narendra modi raises issue of bjp workers murder incidents in west bengal | Bihar से बंगाल साधने की तैयारी, PM Modi बोले- हत्या का खेल खेलकर लोकतंत्र नहीं चल सकता

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।

Highlightsबिहार जीतने के बाद अब एनडीए बंगाल जीतने के लिए कमर कसेगी।पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में बता दिया कि अब बंगाल विजय करना ही एनडीए का मिशन होगा।

बिहार जीतने के बाद अब एनडीए बंगाल जीतने के लिए कमर कसेगी। बिहार जीत के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में बता दिया कि अब बंगाल विजय करना ही एनडीए का मिशन होगा। विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जीत कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का नतीजा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों की बुनियाद भी रख दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का जिक्र किया। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, 'जो लोग लोकतांत्रिक तरीके से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है।'

पश्चिम बंगाल का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा, 'देश के कुछ हिस्सों में ऐसे लोगों को लगता है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारकर वे अपने मंसूबे पूरे कर लेंगे। मैं उन सबको आग्रहपूर्वक निवेदन करता हूं, मैं चेतावनी नहीं देता हूं, वो काम जनता करेगी।'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'चुनाव आते-जाते हैं, कभी ये बैठेगा कभी वो बैठेगा मगर मौत का खेल खेलकर लोकतंत्र नहीं चलता है और मौत का खेल खेलकर कोई मत नहीं पा सकता है, दीवार पर लिखे हुए ये शब्द पढ़ लेना।'

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है। बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है। बिहार का युवा जीता है, माताएं-बहनें-बेटियां जीती हैं। बिहार का गरीब जीता है, किसान जीता है। ये बिहार की आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है। आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी।' उन्होंने कहा, 'हम लोकतंत्र को समर्पित हैं। देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। हमारे इरादों पर कोई शक नहीं कर सकता। हमारे प्रयासों के प्रति कभी कोई निराश नहीं होता है।'

Web Title: pm narendra modi raises issue of bjp workers murder incidents in west bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे