दुनिया के एकमात्र नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, जिन्हें अमेरिकी राष्‍ट्रपति के ऑफिस 'White House' ने ट्विटर पर किया फॉलो

By पल्लवी कुमारी | Published: April 10, 2020 03:02 PM2020-04-10T15:02:03+5:302020-04-10T15:02:03+5:30

The White House ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO INDIA), राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास, अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को फॉलो किया है।

PM Narendra Modi only world leader followed by White House on Twitter | दुनिया के एकमात्र नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, जिन्हें अमेरिकी राष्‍ट्रपति के ऑफिस 'White House' ने ट्विटर पर किया फॉलो

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति ऑफिस The White House  ने यह कदम भारत द्वारा मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) की मदद के बाद उठाया है। मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) कोरोना वायरस के इलाज में  कारगर माना जा रहा है।

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के राष्‍ट्रपति के ऑफिस The White House ने ट्विटर पर फॉलो किया है। व्हाइट हाउस द्वारा फॉलो किए जाने वाले पीएम नरेंद्र फमोदी दुनिया के इकलौते नेता बने गए हैं। व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा भारत के राष्ट्रपति भवन के अधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फॉलो किया है। दिलचस्प बात यह है कि व्हाइट हाउस अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ 19  लोगों के हैंडल को फॉलो करता है। उसमें से सिर्फ 5 ही विदेशी हैंडल हैं और ये सभी भारतीय हैं।

व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO INDIA), राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो किया है। इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया है।


मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) की मदद के बाद The White House की ओर से लिया गया ये फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति ऑफिस The White House  ने यह कदम भारत द्वारा मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) की मदद के बाद उठाया है। मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) कोरोना वायरस के इलाज में  कारगर माना जा रहा है। जिसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी से ये दवाई की मांगी थी। भारत ने इसके बाद अमेरिका, इजराइल, ब्राजिल सहित कई देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात किया है।  भारत ने इस दवाई पर लगी बैन को हटाकर निर्यात शुरू किया है। मार्च में भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर बैन लगाया था। 

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली यह दवा भेजने का अनुरोध किया था।   

डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम नरेंद्र मोदी को कह चुके हैं धन्यवाद 

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने जिस चीज के लिए उनसे (पीएम मोदी) अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार शख्स हैं। हम इसे याद रखेंगे।’’ इससे पहले ट्वीट कर ट्रंप ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है। एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया। इसे भुलाया नहीं जाएगा।’’ डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली यह दवा भेजने का अनुरोध किया था।  

ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में न केवल भारत बल्कि मानवता की मदद में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए शुक्रिया।’’ यह ट्वीट वायरल हो गया और उसे 60,000 बार रीट्वीट किया गया तथा दो लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके बाद ट्रंप को ट्वीट कर कहा था कि भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है। 

Web Title: PM Narendra Modi only world leader followed by White House on Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे