'गाली प्रूफ बन गया, खा रबड़ी, कर मेहनत', CAA से लेकर कश्मीर तक, पीएम मोदी की लोकसभा में 10 बड़ी बातें
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 6, 2020 14:33 IST2020-02-06T14:33:01+5:302020-02-06T14:33:01+5:30
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी, जम्मू-कश्मीर, आर्टिकल 370, देश की अर्थव्यवस्था, किसानों के हालात से लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

'गाली प्रूफ बन गया, खा रबड़ी, कर मेहनत', CAA से लेकर कश्मीर तक, पीएम मोदी की लोकसभा में 10 बड़ी बातें
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में कहा कि महात्मा गांधी जी आपके लिए ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए जिंदगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी, जम्मू-कश्मीर, आर्टिकल 370, देश की अर्थव्यवस्था, किसानों के हालात को लेकर बात की। पीएम मोदी ने लोकसभा में देश के हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। आइए देखें, उनके भाषण की 10 बड़ी बातें...
1. राहुल गांधी पर पलटवार
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मैंने सुना है कि कांग्रेस नेता ने कहा कि 6 महीने में मोदी को डंडे पड़ेंगे। मैं इन छह महीनों में और ज्यादा सूर्य नमस्कार करूंगा, उसकी संख्या बढ़ाऊंगा। ताकि मेरी पीठ को भी हर डंडा झेलने की आदत हो जाए। मैनें ऐसे भी पिछले कुछ सालों में इतनी गाली सुनी है कि मैं गाली प्रफू बन गया हूं...अब छह महीने का वक्त मिला है तो गाली प्रफू पीठ को भी डंडा प्रफू बन लूंगा।
पीएम मोदी ने कहा, 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले।
2. विपक्ष पर तंज- खा रबड़ी, कर कसरत
अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार के लिए पीएम मोदी सुनाई कहानी। पीएम मोदी ने कहा, ''एक बार ट्रेन में कुछ लोग सफर कर रहे थे। एक संत बोला कि देखो पटरी से कैसी-कैसी आवाज आ रही है, निर्जीव पटरी भी कह रही है कि हे प्रभु करदे बेड़ा पार। तब दूसरा संत कहता है कि नहीं मुझे तो किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं दे रही है, प्रभु तेरी लीला अपार। पास बैठे मौलवी ने कहा कि मुझे सुनाई दे रहा है कि अल्लाह तेरी रहमत। साथ बैठा पहलवान कहता है कि मुझे सुनाई खा रबड़ी, कर कसरत। ''
3. कश्मीर भारत का मुकुटमणि है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, कश्मीर भारत का मुकुटमणि है। कश्मीर की पहचान बम, बंदूक और अलगाववाद की बना दी गई थी। 19 जनवरी 1990 की वो काली रात को कुछ लोगों ने कश्मीर की पहचान को दफना दिया था। कश्मीर की पहचान सूफी परंपरा और सर्व पंथ समभाव की है।
4. हिंदुस्तान के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू करने से इन्हें किसने रोका था- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के समय हिंदुस्तान की क्या स्थिति थी, लोगों के अधिकार की स्थिति क्या थी, ये मैं इनसे पूछना चाहता हूं। अगर ये लोग मानते कि संविधान इतना महत्वपूर्ण है तो, हिंदुस्तान के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू करने से इन्हें किसने रोका था।
5. विपक्ष पर शायरी तंज
पीएम मोदी ने शायरी सुनाते हुए कहा, खूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साहब छुपते भी नहीं, सामने आते भी नहीं। पब्लिक सब जानती है। पिछले दिनों जो वक्तव्य दिए गए, उनका जिक्र सदन में करना उपयुक्त नहीं है। सदन के बड़े-बड़े लोग भी वहां जाते हैं, ये ठीक नहीं हैं।
6. CAA पर पीएम मोदी ने कहा?
पीएम मोदी ने कहा, CAA को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि इसे लाने की इतनी जल्दी क्या थी? कुछ माननीय सदस्यों ने कहा कि हम देश के टुकड़े करना चाहते हैं। विडंबना यह है कि ये वो लोग बोल रहे हैं जो देश के 'टुकडे टुकडे' करने वालों के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं।
7. जवाहर लाल नेहरू पर पीएम मोदी का तंज
देश के पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी इनते बड़े विचारक थे, फिर उन्होंने उस समय वहां के अल्पसंख्यकों की जगह, वहां के सारे नागरिक को समझौते में शामिल क्यों नहीं किया? जो बात हम आज बता रहे हैं, वही बात नेहरू जी की भी थी।
पीएम मोदी ने कहा, 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ, जो भारत-पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों के संरक्षण के लिए हुआ। इस समझौते में धार्मिक अल्पसंख्यकों का जिक्र हुआ था।
8. अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी ने कहा- फारुख अब्दुल्ला ने कहा था 370 को हटना कश्मीर के लोगों की आजादी का मार्ग प्रशस्त करेगा
पीएम मोदी ने कहा, उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाना ऐसा भूकंप लाएगा कि कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा। संविधान को मानने वाले लोग ऐसी बात को स्वीकार कर सकते हैं क्या?
पीएम मोदी ने कहा, फारुख अब्दुल्ला ने कहा था 370 को हटना कश्मीर के लोगों की आजादी का मार्ग प्रशस्त करेगा। क्या ऐसी बातों को कोई स्वीकार कर सकता है क्या?।
9. इसलिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों में गति लाए हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देने में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा महत्व होता है। जितना ज्यादा बल हम इंफ्राफ्ट्रक्चर को देते हैं, वो अर्थव्यवस्था, रोजगार और नए उद्योगों को गति देता है। इसलिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों में गति लाए हैं।
पीएम मोदी ने कहा, मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं ने देश में स्वरोजगार को बहुत बड़ी ताकत दी है। देश में पहली बार करोड़ों लोग मुद्रा योजना से खुद तो रोजी-रोटी कमाने लगे हैं और दूसरों को भी रोजगार देने लगे हैं।
10. 26 बिलियन डॉलर पार किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था को गति मिले इसके लिए भी हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जनवरी 2019 से जनवरी 2020 के बीच 6 बार जीएसटी राजस्व 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। FDI, अप्रैल-सितंबर 2018 में 22 बिलियन डॉलर था। आज उसी अवधि में ये 26 बिलियन डॉलर को पार कर गया है।