पीएम मोदी का इंडोनेशिया दौरा: कई मुद्दों पर बनी सहमति, जकार्ता में भारतीयों को किया संबोधित
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 30, 2018 15:18 IST2018-05-30T09:48:53+5:302018-05-30T15:18:36+5:30
PM Narendra Modi in Indonesia visit LIVE: इंडोनेशिया के अलावा अगले पांच दिनों में पीएम मोदी मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा भी करेंगे।

पीएम मोदी का इंडोनेशिया दौरा: कई मुद्दों पर बनी सहमति, जकार्ता में भारतीयों को किया संबोधित
नई दिल्ली/जकार्ता, 30 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर मंगलवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और सामरिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करना है। इंडोनेशिया के अलावा अगले पांच दिनों में पीएम मोदी मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया की आजादी के संघर्ष के शहीदों को आज श्रद्धांजलि देकर अपनी यात्रा की शुरुआत की। उसके बाद मर्डेक पैलेस में राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात की। जानें, पीएम मोदी की इंडोनेशिया यात्रा की लाइव अपडेट्स...
- इंडोनेशिया के जकार्ता में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा संस्कृत और संस्कृति का रिश्ता है। और आप सभी जो यहां इंडोनेशिया में आज रच बस गए हैं, हमारे इस रिश्ते की मजबूत कड़ी हैं। आप में से यहां कोई चार-पांच पीढ़ियों से हैं तो, ऐसे भी तमाम लोग हैं जो बीते दो-तीन दशकों से यहां पहुंचे हैं। आज आप में से कोई कपड़ा कारोबार से जुड़ा है तो कोई स्पोर्ट्स के सामान का व्यापार कर रहा है। कोई इंजीनियर है तो कोई कंसल्टेंट। कोई सीए है तो कोई बैंकर तो कोई आध्यात्मिक गुरू।'
You are proud citizens of Indonesia and at the same time you want to remain connected to your Indian roots: PM @narendramodi to the Indian diaspora in Jakarta pic.twitter.com/FoIOfWw87h
— PMO India (@PMOIndia) May 30, 2018
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से मुलाकात और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच प्रौद्योगिकी, समुद्र में सुरक्षा, कारोबार और निवेश को लेकर सहमति बनी है।
For the development of Indo-Pacific region we (India - Indonesia) have agreed to the same shared vision. India's Act East Policy and the vision of SAGAR (Security and Growth for all in the Region) matches President Jidodo's Maritime Fulcrum Policy: PM Modi in Jakarta pic.twitter.com/84Odo69iH1
— ANI (@ANI) May 30, 2018
- इंडोनेशिया की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात की और समुद्र, यात्रा और निवेश समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। मर्डेक पैलेस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
#WATCH Jakarta: PM Narendra Modi at Merdeka Palace,meets children during welcome ceremony pic.twitter.com/IsfjVQqjAQ
— ANI (@ANI) May 30, 2018
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया की आजादी के संघर्ष के शहीदों को आज श्रद्धांजलि देकर अपनी यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने यहां कलीबाता नेशनल हीरोज सिमेट्री में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
- भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ऐसा नहीं हो सकता कि हम इंडोनेशिया की आजादी के संघर्ष में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना भूल जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलीबाता नेशनल हीरोज सिमेट्री में पुष्पांजलि अर्पित की और आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किया।’’
Lest we forget...Paying homage to martyrs of Indonesian independence struggle! PM @narendramodi laying wreath at the Kalibata National Heroes’ Cemetry and signing the Visitor's Book. @Kemlu_RIpic.twitter.com/BjfVbDVefN
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2018
दक्षिण जकार्ता में कलीबाता हीरोज सिमेट्री इंडोनेशिया में सैनिकों का कब्रगाह है। इसे वर्ष 1953 में बनाया गया था और नवंबर 1954 में खोला गया था जब पहली बार यहां किसी को दफनाया गया। इंडोनेशिया की आजादी की लड़ाई में सेना के शहीद हुए और उस लड़ाई में भाग लेने वाले 7,000 से ज्यादा लोगों को इस कब्रगाह में दफनाया गया है।
मोदी पूर्वी एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में कल इंडोनिशया की राजधानी जकार्ता पहुंचे। इंडोनेशिया की उनकी यात्रा का मकसद दो समुद्री पड़ोसियों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हितों को मजबूती प्रदान करना है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!