डिफेंस एक्सपो-2020: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम भारत को बनाना चाहते हैं रक्षा विनिर्माण केंद्र

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2020 14:57 IST2020-02-05T14:24:29+5:302020-02-05T14:57:17+5:30

DefExpo 2020: लखनऊ में पहली बार हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और इंडिया पवेलियन का अवलोकन भी करेंगे। इंडिया पवेलियन में निजी, लघु एवं मंझोले उद्योगों समेत सार्वजनिक क्षेत्र की मजबूत साझीदारी की झलक खासतौर पर पेश की जाएगी। 

PM Narendra Modi inaugurated ceremony of DefExpo 2020 in Lucknow | डिफेंस एक्सपो-2020: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम भारत को बनाना चाहते हैं रक्षा विनिर्माण केंद्र

डिफेंस एक्सपो-2020 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (05 फरवरी) को 'डिफेंस एक्सपो-2020' का उद्घाटन किया है।डिफेंस एक्सपो-2020 का आयोजन पांच दिनों तक किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (05 फरवरी) को 'डिफेंस एक्सपो-2020' का उद्घाटन किया है। इसका आयोजन पांच दिनों तक किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेलऔर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मौजूद थे। 'डिफेंस एक्सपो-2020' का उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने का कि हम भारत को एक रक्षा विनिर्माण केंद्र बनाना चाहते हैं।

लखनऊ में पहली बार हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और इंडिया पवेलियन का अवलोकन भी करेंगे। इंडिया पवेलियन में निजी, लघु एवं मंझोले उद्योगों समेत सार्वजनिक क्षेत्र की मजबूत साझीदारी की झलक खासतौर पर पेश की जाएगी। 

उम्मीद जतायी जा रही है कि 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन आफ डिफेंस' थीम पर होने वाले इस एक्सपो के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश 'डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग' और 'एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग' में दुनिया का महत्वपूर्ण स्थल बन जाएगा। एक्सपो में पहली बार 'भारत-अफ्रीका डिफेंस कॉन्क्लेव' का भी आयोजन किया जाएगा। 


यह एक्सपो प्रदर्शनी लगाने वालों की संख्या, आयोजन क्षेत्र और राजस्व प्राप्ति के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी है। एक्सपो में 150 से अधिक विदेशी कंपनियों समेत 1000 से ज्यादा आयुध निर्माता कम्पनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। वर्ष 2018 में चेन्नई में हुए एक्सपो में यह संख्या 702 थी। 

बहुराष्ट्रीय कम्पनी एमबीडीए उन हथियारों को प्रदर्शित कर रही है जो अत्याधुनिक लड़ाकू विमान 'राफेल' में लगाए जाएंगे। एक्सपो में करीब 70 देश भाग ले रहे हैं। लगभग 40 देशों के रक्षा मंत्रियों ने इसमें शिरकत के लिये सहमति दी है। चेन्नई में एक्सपो का आयोजन 80 एकड़ क्षेत्र में हुआ था, लेकिन लखनऊ में यह 200 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में हो रहा है। 

इसका एक भाग गोमती रिवर फ्रंट पर भी आयोजित किया जाएगा। इस 11वें डिफेंस एक्सपो के दौरान 19 सेमिनार आयोजित करने की योजना है। इनमें से 15 सेमिनार एसोचैम, सीआईआई और पीएचडी चैम्बर आफ कॉमर्स समेत विभिन्न उद्योग मण्डलों द्वारा आयोजित किये जाएंगे। 

English summary :
Prime Minister will also visit Uttar Pradesh and India Pavilion at this international event DefExpo held in Lucknow for the first time. The India Pavilion will especially feature a glimpse of strong public sector partnership including private, small and medium industries.


Web Title: PM Narendra Modi inaugurated ceremony of DefExpo 2020 in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे