PM Narendra Modi in Bihar: मुजफ्फरपुर में बोले पीएम मोदी- "पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे अगर..."

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 13, 2024 13:57 IST2024-05-13T13:55:46+5:302024-05-13T13:57:07+5:30

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने राजनाथ सिंह के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के संकल्प पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं.

PM Narendra Modi in Bihar: 'Will make Pakistan wear bangles if...' | PM Narendra Modi in Bihar: मुजफ्फरपुर में बोले पीएम मोदी- "पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे अगर..."

PM Narendra Modi in Bihar: मुजफ्फरपुर में बोले पीएम मोदी- "पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे अगर..."

Highlightsअब्दुल्ला का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं पर प्रकाश डाला।अय्यर ने कहा था कि अगर हम उनका सम्मान करेंगे तो वे शांतिपूर्ण रहेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह के कमजोर रवैये ने अतीत में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिया। 

नई दिल्ली: फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों पर इंडी गठबंधन पर तीखा कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चूड़ियां पहनाएगा, अगर उसने चूड़ियां नहीं पहनी हैं तो। 

इस महीने की शुरुआत में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के राजनाथ सिंह के संकल्प पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने चूड़ियाँ नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम हैं जो भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब्दुल्ला का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में कहा, "पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई पहना देंगे। अब उनको आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है। अब हमें मालूम नहीं कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।" 

बता दें कि इससे पहले मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए और अपनी सैन्य ताकत नहीं बढ़ानी चाहिए क्योंकि इससे इस्लामाबाद नई दिल्ली के खिलाफ परमाणु हथियार तैनात कर सकता है। 

उन्होंने कहा था, "अगर हम उनका सम्मान करेंगे तो वे शांतिपूर्ण रहेंगे। लेकिन अगर हम उन्हें नकार देते हैं, तो क्या होगा अगर कोई 'पागल' सामने आए और भारत पर बम फेंकने का फैसला करे?"

अय्यर का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते कहा था कि कांग्रेस देश के लोगों को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कमजोर रवैये ने अतीत में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिया। 

उन्होंने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत का अलग पड़ोसी अपने बम बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी खराब गुणवत्ता के कारण किसी को इसमें दिलचस्पी नहीं है। पीएम मोदी ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 2200 करोड़ रुपये का अवैध धन जब्त किया है।

हाजीपुर में पीएम मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस बिहार के लोगों के कल्याण से ज्यादा अपने वोट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने राजद पर राज्य में जंगल राज लाने का आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव के मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण को छीन लेंगे।

उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और राजद के नेता अपने-अपने बच्चों को निपटाने में व्यस्त हैं।

Web Title: PM Narendra Modi in Bihar: 'Will make Pakistan wear bangles if...'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे