तमिलनाडु के दौरे पर पीएम मोदी, कहा- उनकी सरकार देश को 'महानता' के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां पूरी दुनिया को होगा फायदा

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 30, 2019 10:33 IST2019-09-30T10:27:25+5:302019-09-30T10:33:00+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान जब मैंने तमिल में कुछ कहा और मैंने दुनिया को बताया कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है इसलिए आज भी अमेरिका में तमिल भाषा गूंज रही है।

PM Narendra Modi in arrives in Chennai, he says Tamil is a rich and diverse language | तमिलनाडु के दौरे पर पीएम मोदी, कहा- उनकी सरकार देश को 'महानता' के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां पूरी दुनिया को होगा फायदा

Photo: ANI

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल लोकसभा चुनाव में सत्ता पर दोबारा काबिज होने के बाद पहली बार सोमवार (30 सितंबर) को तमिलनाडु के दौरे पर चैन्नई पहुंचे।यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं, 'जय श्री राम' और 'जय मोदी' के जमकर नारे लगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल लोकसभा चुनाव में सत्ता पर दोबारा काबिज होने के बाद पहली बार सोमवार (30 सितंबर) को तमिलनाडु के दौरे पर चैन्नई पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं, 'जय श्री राम' और 'जय मोदी' के जमकर नारे लगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान जब मैंने तमिल में कुछ कहा और मैंने दुनिया को बताया कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है इसलिए आज भी अमेरिका में तमिल भाषा गूंज रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व की भारत से बहुत उम्मीदें हैं और उनकी सरकार देश को ‘महानता’ के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। हम निश्चित तौर पर भारत का तेजी से कल्याण सुनिश्चित करेंगे। हम इसे इतना महान देश बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा।


उन्होंने कहा कि देश को महान बनाना केवल केंद्र सरकार का काम नहीं है बल्कि यह 130 करोड़ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है। वहीं, प्रधानमंत्री ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराया। उन्होंने कहा है कि हमने जन भागेदारी से कई काम किए हैं और आगे भी सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलानी है। यह हम सबको करना है। 

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ लोग गलती से प्लास्टिक फ्री इंडिया की बात कर रहे हैं, मैंने ऐसा नहीं कहा है। मैंने कहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक। जो एकबार काम में आता है और बाद में काम में नहीं आता है। वह बहुत बड़ा संकट पैदा करता है।' 

Web Title: PM Narendra Modi in arrives in Chennai, he says Tamil is a rich and diverse language

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे