पीएम मोदी का वादा- हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कालेज, एक अस्पताल और आरोग्य केंद्र

By भाषा | Updated: August 23, 2018 23:11 IST2018-08-23T23:11:14+5:302018-08-23T23:11:14+5:30

प्रधानमंत्री ने जूनागढ़ में 300 बिस्तरों वाले गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसायटी हास्पिटल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘देश का स्वास्थ्य क्षेत्र पिछले कुछ सालों से बड़े बदलाव से गुजर रहा है जिसके तहत केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाएं पेश की हैं।’’ 

PM Narendra Modi gujrat says every district will one medical college and hospital | पीएम मोदी का वादा- हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कालेज, एक अस्पताल और आरोग्य केंद्र

पीएम मोदी का वादा- हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कालेज, एक अस्पताल और आरोग्य केंद्र

जूनागढ़ (गुजरात), 23 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार देश के हर जिले में एक मेडिकल कालेज और एक अस्पताल खोलना चाहती है और साथ ही उसकी योजना कई ग्रामीण इलाकों में 1.5 लाख ‘‘आरोग्य केंद्र’’ खोलने की है।

प्रधानमंत्री ने जूनागढ़ में 300 बिस्तरों वाले गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसायटी हास्पिटल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘देश का स्वास्थ्य क्षेत्र पिछले कुछ सालों से बड़े बदलाव से गुजर रहा है जिसके तहत केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाएं पेश की हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस साल के बजट में पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि हम हर तीन संसदीय क्षेत्रों में एक बड़ा अस्पताल खोलेंगे जिससे एक मेडिकल कालेज संबद्ध होगा। हमारा मकसद हर संसदीय क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल और उससे संबद्ध मेडिकल कालेज खोलने का है और उसके बाद हम इस योजना को हर एक जिले में लागू करेंगे।’’  मोदी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सरकार की योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.5 लाख आरोग्य केंद्र खोलने की है।

Web Title: PM Narendra Modi gujrat says every district will one medical college and hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे