पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल से और हुए अमीर, नहीं है कोई लोन, अमित शाह की संपत्ति में गिरावट

By विनीत कुमार | Updated: October 15, 2020 11:23 IST2020-10-15T11:20:00+5:302020-10-15T11:23:31+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपनी संपत्तियों का ब्‍योरा दिया गया है। इसमें पिछले 15 महीनों में उनकी चल संपत्ति में 36.53 लाख की वृद्धि हुई है।

PM Narendra Modi gets richer than last year by bank deposits and returns has no car or loan | पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल से और हुए अमीर, नहीं है कोई लोन, अमित शाह की संपत्ति में गिरावट

पिछले साल से और अमीर हुए पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये बढ़ी हैवेतन से बचत और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से मिले ब्‍याज के निवेश से हुआ इजाफा, अमित शाह की संपत्ति में कमी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये बढ़ी है। इसका खुलासा हाल ही में पीएम मोदी के अपने संपत्ति और देनदारियों की घोषणा से हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय के पास जमा कराए रिकॉर्ड के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति में कमी आई है।

12 अक्टूबर को प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्तियों के विवरण में 30 जून तक की उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में बताया गया है। उनकी संपत्ति में पिछले 15 महीनों में वृद्धि के पीछे बड़ा कारण उनके वेतन से हुई बचत और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से मिले ब्‍याज का निवेश है।

जारी रिपोर्ट के अनुसार इसी साल 30 जून तक पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये थी। पिछले साल ये संपत्ति 2.49 करोड़ थी। इस तरह पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में करीब 36 लाख रुपये की वृद्धि हुई है।

पीएम मोदी की हाथ में 31 हजार रुपये

इस रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के हाथ में जून-2020 तक कैश के तौर पर केवल 31,450 रुपये हैं। साथ ही गांधीनगर में  स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ब्रांच में उनके बचत खाते में 3,38,173 रुपये जमा है।

पीएम ने SBI की इसी शाखा में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करा रखा है। पिछले साल इसकी वैल्‍यू 1,27,81,574 रुपये थी जो 30 जून 2020 तक बढ़कर 1,60,28,039 हो चुकी है। पीएम मोदी के पास 8,43,124 रुपये की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और  1,50,957 रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं।

पीएम मोदी के अचल संपत्ति में कोई बदलाव नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी की अचल संपत्ति में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये का प्लॉट और घर होने की बात कही है। इसमें वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक हिस्से के मालिक हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री के पास कोई देनदारी नहीं हैं। साथ ही ना ही उनके पास कोई कार है। इसके अलावा उनके पास सोने की चार अगूंठियां हैं।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों की ओर से अपनी संपत्तियों का ब्‍योरा देने की व्‍यवस्‍था 2004 में शुरू हुई थी। वहीं, सांसदों को भी अपने परिवार की आय का ब्‍योरा हर साल देना होता है। 

अमित शाह की संपत्ति में कमी

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य मंत्रियों ने भी अपनी संपत्ति का ब्‍योरा दिया है। 

अमित शाह की ओर से दिए गए ब्योरे के अनुसार उनकी संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले इस साल कमी आई है। साल 2020 में जून तक उनकी कुल संपत्ति 28.63 करोड़ थी जबकि पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए ब्यौरे में उन्होंने 32.3 करोड़ की संपत्ति की बता कही थी।

अमित शाह के हाथ में कैश के तौर पर 15,814 रुपये हैं जबकि 1.04 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस और इंश्योरेंस है। साथ ही 13.47 लाख की पेंशन पॉलिसी, 2.79 लाख फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम और 44.47 लाख की ज्वेलरी उनके पास है।

Web Title: PM Narendra Modi gets richer than last year by bank deposits and returns has no car or loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे