विधायक के बड़े बोल- मोदी व योगी के रहते भगवान राम टेंट में रहें, हिन्दुओं के लिए दुर्भाग्य है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 18, 2018 09:36 IST2018-11-18T09:36:54+5:302018-11-18T09:36:54+5:30

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर जानें जाते हैं। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे वह चर्चा में आ गए हैं।ू5

pm narendra modi cm yogi adityanath it is for the unfortunate for hindus bjp mla surendra singh | विधायक के बड़े बोल- मोदी व योगी के रहते भगवान राम टेंट में रहें, हिन्दुओं के लिए दुर्भाग्य है

विधायक के बड़े बोल- मोदी व योगी के रहते भगवान राम टेंट में रहें, हिन्दुओं के लिए दुर्भाग्य है

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के  विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर जानें जाते हैं। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे वह चर्चा में आ गए हैं।

उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मोदी जी जैसा महान पीएम हो वो भी हिंदुत्ववादी और योगी जी जैसा महान हिंदुत्वादी नेता सीएम हो, तब भी भगवान राम टेंट में रहें, इससे बड़ा दुर्भाग्य भारत और हिन्दू समाज के लिए नहीं होने वाला।


 उन्होंने कहा कि ऐसा होना चाहिए कि राम मंदिर अयोध्या में बने।  इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अब नए विधेयक के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान से बड़ा भगवान होता है।  विधायक होते हुए भी हम स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि भगवान संविधान से परे की चीज हैं। आस्था की  चीज है।  उस पर थोड़ी भी विलंब नहीं होना चाहिए, भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं है विधायक सुरेंद्र सिंह ने अगल हटकर बयान दिया हो। इससे पहले भी कई बार वे अजीबोगरीब बयान दे चुके हैं।


पहले भी दिया बयान

विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वैश्याओं से करते हुए कहा है कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों से तो अच्छी वेश्याएं हैं जो पैसा लेकर नाचने के लिए तैयार हो जाती हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारी तो पैसा लेकर भी काम नहीं करते। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि  अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगता है तो उनको घूसा मारो और नहीं मानता है तो जूता मारो। योगी के ये विधायक तहसील कार्यालय पर समाधान दिवस के दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर जनता को संबोधित करने पहुंचे थे जहां ये बयान दिया है।

Web Title: pm narendra modi cm yogi adityanath it is for the unfortunate for hindus bjp mla surendra singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे