पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, PMO के कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी
By भाषा | Updated: August 11, 2022 13:32 IST2022-08-11T13:28:23+5:302022-08-11T13:32:41+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई। इसकी तस्वीरें भी ट्वीट की गई हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने PMO के कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी (फोटो- ट्विटर)
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन युवतियों से राखी बंधवाई।
उनके मुताबिक प्रधानमंत्री को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं। अधिकारियों ने एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी थीं। भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है।
आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2022
Greetings to everyone on the special occasion of Raksha Bandhan.