कोलकाता रैली में विपक्ष की हुंकार पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही हैं!

By भाषा | Published: January 20, 2019 09:07 AM2019-01-20T09:07:33+5:302019-01-20T11:42:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में विपक्षी दलों की विशाल रैली पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को जनता का पैसा लूटने से रोका वो ‘महाग‍ठबंधन’ बना रहे हैं।

PM Narendra Modi Befitting reply to Kolkata united india Rally mahagathbandhan | कोलकाता रैली में विपक्ष की हुंकार पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही हैं!

कोलकाता रैली में विपक्ष की हुंकार पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही हैं!

कोलकाता में विपक्षी दलों के एक मंच पर आकर सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दलों के प्रस्तावित ‘महाग‍ठबंधन’ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों का मेल है जिन्हें उन्होंने भारत को ‘‘लूटने’’ से रोका है। उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन उनके खिलाफ नहीं बल्कि देश के लोगों के खिलाफ है। उन्होंने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी रैली को निशाने पर लिया। ममता बनर्जी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि “बंगाल में, भाजपा का सिर्फ एक विधायक है लेकिन वे हमसे इतना डरे हुए हैं कि वे कह रहे हैं ‘बचाओ’।” 

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “यह ‘महाग‍ठबंधन’ नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के लोगों के खिलाफ है।’’ मोदी ने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई ने कुछ लोगों को नाराज किया क्योंकि मैंने उन्हें सार्वजनिक धन लूटने के रोक दिया। उन्होंने ही ‘महाग‍ठबंधन’ बनाया है।” उन्होंने कहा कि ये नेता डर से साथ आए हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में भाजपा को यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दिये जाने की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल शासित राज्य में राजनीतिक दलों को अपने कार्यक्रमों की इजाजत भी नहीं है। भाजपा का विरोध कर रहे दलों का मखौल उड़ाते हुए उन्होंने कहा, “चुनावों के दौरान वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई और वे लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं। जो लोग लोकतंत्र का दम घोंटने में शामिल थे जब वे उसे बचाने की बात करें तो लोग कहेंगे ‘वाह क्या बात है’।”

विपक्षी रैली के उपहास के लिये ममता, नायडू ने मोदी की आलोचना की

“महाग‍ठबंधन को लोगों के खिलाफ” बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के नेता “बंधुआ मजदूर” नहीं हैं जो प्रधानमंत्री की धुन पर नाचेंगे। सिलवासा की रैली में मोदी द्वारा विपक्षी ग‍ठबंधन पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए बनर्जी ने कहा, “वह (मोदी) ‘नवाब’ नहीं हैं और हम उनके गुलाम नहीं हैं जो उनकी धुन पर नाचेंगे।” 

उन्होंने कहा, “हम इस देश के स्वतंत्र नागरिक हैं। वह चाहते हैं कि हम उनके नौकर बन जाएं, लेकिन हम नहीं बनेंगे।” बनर्जी द्वारा आयोजित चाय पार्टी में मौजूद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हम सिर्फ इस देश के लोगों के गुलाम हैं।” 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi has targeted the proposed "Mahagathbandhane" (grand alliance) of the political parties (anti-BJP), who came to the same dias in Mamata Banerjee's United India mega rally in Kolkata against the BJP led central government. PM Modi said that Mahagathbandhan, the grand allaince of the opposition parties, is against the people of India.


Web Title: PM Narendra Modi Befitting reply to Kolkata united india Rally mahagathbandhan