बिहारः PM मोदी ने भागलपुर में दिया पांच साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 11, 2019 11:56 IST2019-04-11T11:55:45+5:302019-04-11T11:56:37+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब को पक्का मकान, रसोई गैस देने का काम पहले नामुमकिन लगता था, इसे मुमकिन बनाने का काम भी इसी प्रधान सेवक ने किया। नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है, बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है। 

pm narendra modi attacks on congress over kashmir pakistan issue in bhagalpur bihar | बिहारः PM मोदी ने भागलपुर में दिया पांच साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

बिहारः PM मोदी ने भागलपुर में दिया पांच साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को बिहार के भागलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही साथ कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने आमजन से कहा कि आपने अपने इस प्रधानसेवक को बीते पांच साल जो सेवा का मौका दिया है, उसने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है।

पीएम ने कहा कि गरीब को पक्का मकान, रसोई गैस देने का काम पहले नामुमकिन लगता था, इसे मुमकिन बनाने का काम भी इसी प्रधान सेवक ने किया। नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है, बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है। 

उन्होंने कहा कि बड़े अस्पताल सिर्फ अमीर की पहुंच में होते थे, ये भी हमने बहुत देखा है लेकिन गरीब भी आयुष्मान हो सकता है। उसको भी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। इसे मुमकिन होते हुए आपने देखा है। पांच वर्षों में ऐसे-ऐसे काम हुए हैं जो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। 70 साल तक आपने लाल बत्ती का रौब देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की। एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि  23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। जब मोदी सरकार बनेगी तब किसानों के लिए हमने अभी पांच एकड़ का जो नियम बनाया था उसको हटा देंगे। देश के सभी किसानों को लाभ देंगे। देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन का हमारा संकल्प है। अब किसान को भी पेंशन मिलेगी। 

पीएम ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में हमने घोषणा की है कि अब देशभर के व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाएंगे। पहली बार देश में व्यापारियों के लिए सोचा गया है। सरकार में वापसी के बाद हम जीएसटी से जुड़े व्यापारियों के लिए उनको 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि देश के सामान्य मानवी को सुरक्षा कवच देने वाली सारी योजनाएं इसलिए शुरू कर पाया हूं क्योंकि आपने मुझे जिम्मेदारी दी है और निरंतर अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया है। सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या फिर देश की सीमा की, ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है। 

उन्होंने कहा कि आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था। कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए? आज पाकिस्तान के हुकमरान हों या आतंक के आका, डर उनके चहेरे पर दिख रहा है। वो दुनिया में जाकर अपने डर का रोना रो रहे है लेकिन दुनिया में कोई पाकिस्तान को घास डालने वाला नहीं है।

पीएम ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में आतंक के ठिकानों का पता लगा लेंगे। पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं। एक तरफ इनका ये डर है और दूसरी तरफ विकास के प्रति हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।

Web Title: pm narendra modi attacks on congress over kashmir pakistan issue in bhagalpur bihar