15 अगस्त के भाषण को लेकर PM मोदी ने ट्विटर पर मांगा सुझाव, लोगों ने कहा- स्वतंत्रता दिवस पर झूठ ना बोलें

By भारती द्विवेदी | Published: July 31, 2018 10:18 AM2018-07-31T10:18:59+5:302018-07-31T10:18:59+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यकाल का आखिरी भाषण 15 अगस्त को लाल किले से देने वाले हैं।

Pm Narendra modi asks for suggestions on 15th august speech, people ask him not to lie | 15 अगस्त के भाषण को लेकर PM मोदी ने ट्विटर पर मांगा सुझाव, लोगों ने कहा- स्वतंत्रता दिवस पर झूठ ना बोलें

PM Narendra Modi

नई दिल्ली, 31 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया, नमो ऐप, मन की बात जैसे कार्यक्रम के जरिए लोगों से रूबरु होते रहते हैं। वो इन सब माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं, साथ ही लोगों से सुझाव मांगते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों से 15 अगस्त के भाषण को लेकर सुझाव मांगा है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ' पंद्रह अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं। उन्हें मेरे साथ खासतौर नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें। आप www.mygov.in पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। मैं आपके सुझावों के मिलने का इंतजार करुंगा।'


पीएम मोदी के इस ट्वीट को बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिश्वा नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- 'भगवान के लिए कम से कम उस दिन झूठ ना बोले।'


विभूति चरण राउत ने लिखा है- 'पोडियम से कम से कम मंच से नई योजनाओं की श्रृंखला शुरू नहीं करें।'


वहीं कांग्रेस को सपोर्ट करती एक अकाउंट, जिसका यूजर नाम सोल कांग्रेस है। उससे लिखा गया है- 'अपनी इस्तीफे को लेकर घोषणा कर दाीजिए।'


ईश्वर दूबे भाजपा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- 'सम्मानित प्रधानमंत्री श्री मोदी जी 15 अगस्त को आप अपना संदेश भारत के सभी जाति धर्मों के लोगों को लिए पढ़ें। प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार की देखभाल करता है जो परिवार की रक्षा करता है, वैसे ही,भारत को आप अपने घर की तरह समझे और भारत को स्वर्ण भारत बनाएं।'


बता दें कि, पीएम मोदी ने पिछले साल भी लोगों से सोशल मीडिया के जरिए पंद्रह अगस्त के भाषण के लिए सुझाव मांगा था। इस बार 15 अगस्त को लाल किले से दिया जाने वाला भाषण पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आखिरी भाषण होगा। मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी भाषण होने की वजह से लोगों में अभी से उत्सुकता बनी हुई है। साथ ही मोदी सरकार भी इस भाषण को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Pm Narendra Modi Asks Suggestions For 15th August Speech: He has ask for suggestions from people about his August 15 speech by Twitter handles. PM Modi tweeted: "What are your thoughts and ideas about the speech of the 15th of August. Share them with me especially on the Narendra Modi app.


Web Title: Pm Narendra modi asks for suggestions on 15th august speech, people ask him not to lie

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे