कपिल सिब्बल का मोदी-शाह की जोड़ी पर हमला, कहा- दोनों रात में देखते हैं पाकिस्तान के सपने, सुबह उठकर करते हैं उसी की बात

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 13, 2020 14:12 IST2020-01-13T14:12:40+5:302020-01-13T14:12:40+5:30

नोटबंदी को पर दिए गए पीएम मोदी के बयान को याद करते हुए सिब्बल ने कहा, 'नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे 50 दिन दें और सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आतंकवाद नहीं होगा, कोई काला धन और कोई नकली मुद्रा नहीं होगी। क्या ऐसा हुआ?

PM Narendra Modi, Amit Shah dream of Pakistan at night says congress leader Kapil Sibal | कपिल सिब्बल का मोदी-शाह की जोड़ी पर हमला, कहा- दोनों रात में देखते हैं पाकिस्तान के सपने, सुबह उठकर करते हैं उसी की बात

File Photo

Highlightsकपिल सिब्बल ने सोमवार (13 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मोदी और शाह की जोड़ी को पाकिस्तान के बारे में 'जुनूनी' बताया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार (13 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने मोदी और शाह की जोड़ी को पाकिस्तान के बारे में 'जुनूनी' बताया। साथ ही साथ उन्होंने नोटबंदी के लेकर भी पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की भाषा बोलने को लेकर बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे कांग्रेस पर आरोपों को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा, 'इमरान खान (पाकिस्तान के प्रधान मंत्री) की भाषा कौन बोल रहा है? यह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हैं। पाकिस्तान के विभाजनकारी एजेंडों को इस देश में लागू किया जा रहा है इसलिए वे पाकिस्तान की भाषा में बोल रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'वे दोनों (मोदी-शाह) रात को पाकिस्तान के सपने देखते हैं, पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं और जब सुबह उठते हैं तो पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं। उन्हें भारत के बारे में सपने देखना चाहिए, भारत के बारे में सोचना चाहिए और जब वे सुबह उठेंगे तो पूरे दिन भारत के बारे में बात करेंगे। वे पाकिस्तान के प्रति जुनूनी हैं।

नोटबंदी को पर दिए गए पीएम मोदी के बयान को याद करते हुए सिब्बल ने कहा, 'नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे 50 दिन दें और सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आतंकवाद नहीं होगा, कोई काला धन और कोई नकली मुद्रा नहीं होगी। क्या ऐसा हुआ? उनके पिछले बयानों के चलते लोग अब पीएम पर विश्वास नहीं करते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि लोग केंद्र सरकार के 'विभाजनकारी एजेंडे' के खिलाफ विरोध शुरू करेंगे।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में बात करते हुए सिब्बल ने कहा कि केरल विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया। इसका उद्देश्य यह था कि केंद्र को बताना है कि सीएए को आगे न बढ़ाएं और इसे वापस ले लें। सीएए के विरोध में समर्थन मिल रहा है। देश में जहां विपक्षी पार्टियों और बीजेपी के सहयोग से बनीं सरकारों ने भी कहा है कि वे अपने राज्य में सीएए को लागू नहीं करेंगे।'
 

Web Title: PM Narendra Modi, Amit Shah dream of Pakistan at night says congress leader Kapil Sibal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे