'हमारे आस-पड़ोस में चल रही हैं आतंक की फैक्ट्रियां और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं'

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 25, 2019 12:15 IST2019-04-25T12:06:26+5:302019-04-25T12:15:50+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में देश को वादा किया था कि वो 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचा देंगे। क्या ये वादा पूरा हुआ था? कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको धोखा दिया।

PM narendra modi addressed poll meeting in Darbhanga, he attacks on opposition | 'हमारे आस-पड़ोस में चल रही हैं आतंक की फैक्ट्रियां और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं'

'हमारे आस-पड़ोस में चल रही हैं आतंक की फैक्ट्रियां और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं'

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है।उन्होंने कहा कि गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम पहले की सरकार भी कर सकती थी लेकिन सब अपने-अपने कुनबे का भला करने में जुटे थे।पीएम ने कहा कि ये जो लहर है ये नए भारत की ललकार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 अप्रैल) को बिहार के दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन के ऊपर हमला जमकर बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे आस-पड़ोस में ही आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है। जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या ये मुद्दा नहीं हैं?

उन्होंने कहा कि महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है। ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा। 3 चरण के मतदान के बाद जो महामिलावटी गला फाड़कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे, वो अचानक गायब हो गए हैं। जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे थे, वो अब मोदी और ईवीएम को गाली देने लगे हैं। ये लोग जनता की नब्ज नहीं समझ पाए, इसलिए जनता ने 3 चरण में इन्हें ठीक से समझा दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में देश को वादा किया था कि वो 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचा देंगे। क्या ये वादा पूरा हुआ था? कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको धोखा दिया। 2014 में आपने कांग्रेस की इस नीयत को पहचाना और इस चौकीदार को जिम्मेदारी दी। मैंने लाल किले से कहा था कि 1000 दिन में जिन 18,000 गांवों में बिजली नहीं पहुंची है वहां बिजली दे देगें। हमने 1000 दिन से पहले ही देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी।

उन्होंने कहा कि गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम पहले की सरकार भी कर सकती थी लेकिन सब अपने-अपने कुनबे का भला करने में जुटे थे। कोई फार्म हाउस बना रहा था, कोई शॉपिंग मॉल बनवा रहा था, कोई रेलवे टेंडर में खा रहा था, कोई हेलीकॉप्टर में दलाली खा रहा था। हमने वादा किया था की सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम हम पूरा करेंगे। मैं नितीश जी और सुशील जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने बिहार से लालटेन को हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया और हर घर में बिजली पहुंचा दी।

पीएम ने कहा कि ये जो लहर है ये नए भारत की ललकार है। 21वीं सदी में जो बेटा-बेटी पहली बार दिल्ली की सरकार चुन रहे हैं, वो नौजवान इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें पुरानी बातें, जात-पात के समीकरण समझ नहीं आते। वो ठान के चले हैं कि 21वीं सदी का भारत उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हो। 

Web Title: PM narendra modi addressed poll meeting in Darbhanga, he attacks on opposition



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Darbhanga Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/darbhanga/