बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का 'मंत्र', सोशल मीडिया के फर्जीवाड़े पर दी ये नसीहत 

By पल्लवी कुमारी | Published: August 29, 2018 01:04 PM2018-08-29T13:04:00+5:302018-08-29T13:04:00+5:30

पीएम मोदी ने कहा, मैं चाहता हूं वाराणसी देश को हर क्षेत्र में लीड करें। पीएम मोदी ने नमो एप्प के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

PM Narendra Modi address to BJP workers in Varanasi, suggestion for social media users | बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का 'मंत्र', सोशल मीडिया के फर्जीवाड़े पर दी ये नसीहत 

बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का 'मंत्र', सोशल मीडिया के फर्जीवाड़े पर दी ये नसीहत 

वाराणसी, 29 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार( 29 अगस्त) को नमो ऐप के जरिए वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम मोदी ने पदाधिकारियों और सोशल मीडिया वॉलंटिअर्स और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की। पीएम मोदी ने काशी के समन्वय पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं फीडबैक भी लिए। 

वाराणसी देश को हर क्षेत्र में करें लीड

पीएम मोदी ने कहा, मैं चाहता हूं वाराणसी देश को हर क्षेत्र में लीड करें। पीएम मोदी ने नमो एप्प के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा-  स्वचछ भारत अभियान सिर्फ देश की स्वच्छता से ही नहीं जुड़ा है बल्कि ये हमारे दिमाग की स्वच्छता से भी जुड़ा है।  

मर्यादा भूल जाते हैं लोग

पीएम मोदी ने कहा- 'कभी-कभी लोग अपनी मर्यादा भूल जाते हैं। ये भी नहीं सोचते कि क्या सही है और क्या गलत। लोग ऐसे शब्दों का प्रयोग करने लगते हैं, जो उन्हें बिल्कुल नहीं करना चाहिए। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोग महिलाओं को भी बूरा-भला बोलने से नहीं कतराते हैं। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि इस प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिये नहीं करने का संकल्प लें।'

सोशल मीडिया को राजनीति से ना जोड़े

मोदी ने कहा, ‘‘ यह किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है । यह सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है । ऐसे में हम संकल्प लें कि इस सोशल प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का उपयोग कभी भी गंदगी फैलाने के लिये नहीं करेंगे ।’’ उन्होंने कहा कि स्वछता अभियान भी दिमागी स्वच्छता से जुड़ा है।

सकारात्मक चीजों के लिए करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल 

पीएम मोदी ने फेक न्यूज और वायरल होने वाली घटनाओं पर कहा, 'मोहल्ले में तू-तू मैं-मैं हर देश में होता होगा। पहले कभी गांव में किसी को भनक तक नहीं लगती थी । मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं कि आज दो पड़ोसियों की लड़ाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वह नैशनल न्यूज बन जाती है।' प्रधानमंत्री आगे कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों के लिए किया जाए। ‘‘ हमारे पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा था कि देश में सकारात्मक खबरों का माहौल तैयार किया जाना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि नकारात्मक खबरों से लोगों में निराशा का भाव उत्पन्न होता है । जब प्रकाश फैलेगा तब निराशा के लिये कोई जगह नहीं होगी।

देश को जागरुक करने की चीजें करें शेयर

इस दौरान एक कार्यकर्ता आनंद श्रीवास्तव ने मिर्जापुर हाइवे को फोर लेन करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। आनंद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और छोटी-छोटी सकारात्मक चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। पीएम ने उनकी इसी आदत पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आनंद जी आप सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं, मुझे पता है। आप सकारात्मक चीजें फैला रहे हैं, वरना आजकल तो ज्यादातर लोग गंध ही फैला रहे हैं।' मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बदलते भारत की तस्वीर लोगों को दिखाने के लिये मोबाइल से छोटे छोटे वीडियो तैयार करें और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें । उन्होंने जोर दिया कि आज भारत के हर गांव में बिजली पहुंची है, भारत सबसे अधिक तेज गति से बढने वाली अर्थव्यवस्था है। ऐसे में हमारे पास भी कुछ है जो लोगों में गर्व का भाव भर सकता है।

(भाषा इनपुट) 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi addressed the Bharatiya Janata Party (BJP) workers of Varanasi through the Namo App. While addressing, PM Narendra Modi talked to officials and social media volunteers and party workers. PM Modi insisted on the growth, development of Kashi and also took feedback of party workers.


Web Title: PM Narendra Modi address to BJP workers in Varanasi, suggestion for social media users

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे