International Yoga Day 2021: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- कोरोना महामारी के बीच आशा की किरण बना योग

By अमित कुमार | Updated: June 21, 2021 08:01 IST2021-06-21T07:01:09+5:302021-06-21T08:01:43+5:30

International Yoga Day 2021: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान मोदी ने योग को कई मायनों में हमारे लिए जरूरी बताया।

PM Narendra Modi address on 7th International Day of Yoga know here latest updates | International Yoga Day 2021: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- कोरोना महामारी के बीच आशा की किरण बना योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस बार योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत 7 साल पहले हुई थी। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

International Yoga Day 2021:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को लेकर कई सारी बातों का जिक्र किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। 

मोदी ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि कोरोना के समय में हम सभी ने देखा है कि योग ने लोगों के आत्मबल को बढ़ाने का कार्य किया है। योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है। पिछले कुछ समय में लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘दो वर्ष से दुनिया भर के देशों में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे। लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है।’’ मोदी ने कहा कि योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि योग जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में निवारक एवं प्रेरक भूमिका निभाता रहेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि यह योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो। आज इस दिशा में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।’’ 

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर योग संबंधी एक ऐप शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘अब विश्व को ‘एम-योग’ ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। इस ऐप पर योग संबंधी सामान्य नियमों के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।’’ 

Web Title: PM Narendra Modi address on 7th International Day of Yoga know here latest updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे