बिहार में 10 रैली कर 243 सीट को मथेंगे पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और नड्डा की 25-25 जनसभाएं, मैदान में राहुल और प्रियंका गांधी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 8, 2025 16:28 IST2025-10-08T16:26:17+5:302025-10-08T16:28:01+5:30

भाजपा के नेता 5-6, जदयू के नेता 2 से 3, कांग्रेस के नेता 3, और राजद के नेता 2 हेलिकॉप्टर से राज्यभर में प्रचार अभियान चलाएंगे।

PM narendra Modi address 10 public meetings in Bihar Rajnath Singh, Amit Shah Jagat Prakash Nadda 25 public meetings each Rahul and Priyanka Gandhi field | बिहार में 10 रैली कर 243 सीट को मथेंगे पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और नड्डा की 25-25 जनसभाएं, मैदान में राहुल और प्रियंका गांधी

file photo

Highlightsकुछ हफ्तों में राज्य का हर जिला नेताओं की जनसभाओं से गूंज उठेगा।चुनाव प्रचार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अब चुनावी माहौल पूरी तरह गर्माने लगा है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के नामांकन का अंतिम तिथि 17 अक्टूबर होगा। जबकि 14 अक्टूबर को दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच चुनाव प्रचार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि फिलहाल सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है एक से दो दिनों में ऐलान हो सकता है। वहीं इसी बीच नेताओं के चुनावी कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बिहार में 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे, हालांकि जरूरत पड़ने पर उनकी सभाओं की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं 10 अक्टूबर से शुरू होंगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की 25-25 जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी लगभग 10 जनसभाएं करेंगे, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा की 5 से 6 सभाएं होने की संभावना है।  इधर, चुनावी मैदान में प्रचार के लिए हवाई संसाधनों का भी बड़ा इस्तेमाल होगा। जानकारी के मुताबिक, भाजपा के नेता 5-6 हेलिकॉप्टर, जदयू के नेता 2 से 3 हेलिकॉप्टर, कांग्रेस के नेता 3 हेलिकॉप्टर, और राजद के नेता 2 हेलिकॉप्टर से राज्यभर में प्रचार अभियान चलाएंगे। ऐसे में अगले कुछ हफ्तों में राज्य का हर जिला नेताओं की जनसभाओं से गूंज उठेगा।

Web Title: PM narendra Modi address 10 public meetings in Bihar Rajnath Singh, Amit Shah Jagat Prakash Nadda 25 public meetings each Rahul and Priyanka Gandhi field

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे