पीएम मोदी के YouTube चैनल पर एक करोड़ के पार हुए सब्सक्राइबर्स, जानिए कितने पीछे हैं जो बाइडेन

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 1, 2022 15:53 IST2022-02-01T15:49:40+5:302022-02-01T15:53:52+5:30

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है। ऐसे में पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में कई वैश्विक नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

PM Modi's YouTube channel crosses 1 cr subscribers know where global leaders stand | पीएम मोदी के YouTube चैनल पर एक करोड़ के पार हुए सब्सक्राइबर्स, जानिए कितने पीछे हैं जो बाइडेन

पीएम मोदी के YouTube चैनल पर एक करोड़ के पार हुए सब्सक्राइबर्स, जानिए कितने पीछे हैं जो बाइडेन

Highlightsआज पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई हैइसके बाद सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में पीएम मोदी ने कई वैश्विक नेताओं को पीछे छोड़ दिया हैपीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के कई दिग्गज नेताओं को काफी पीछे छोड़ चुके हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है, जिसके बाद सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में उन्होंने कई वैश्विक नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। सबसे खास बात तो ये है कि दुनिया के किसी अन्य नेता के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या से पीएम मोदी के सब्सक्राइबर्स की ये संख्या कहीं अधिक है। मालूम हो, 26 अक्टूबर 2007 को पीएम मोदी ने यूट्यूब ज्वाइन किया था।

बता दें कि यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर्स की संख्या एक करोड़ होने के बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के कई दिग्गज नेताओं को काफी पीछे छोड़ चुके हैं। मालूम हो, मंगलवार को पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंची है। वहीं, पीएम मोदी के बाद ब्राज़ील के राष्ट्रपति राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो के 36 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

वहीं, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के 30.7 लाख, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के 28.8 लाख और व्हाइट हाउस के 19 लाख फॉलोअर हैं। यही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूट्यूब चैनल पर 7.03 सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। इसके अलावा अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भारतीय नेताओं से की जाए तो भी तो सब्सक्राइबर्स के मामले में उनसे कहीं अधिक आगे हैं। 

जानिए कितने हैं भारतीय नेताओं के फॉलोअर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर 5.25 सब्सक्राइबर्स हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के यूट्यूब चैनल पर 4.39 सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की बात करें तो उनके यूट्यूब चैनल पर 3.73 सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के यूट्यूब चैनल पर 2.12 सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यूट्यूब चैनल पर 1.37 सब्सक्राइबर्स हैं। 

Web Title: PM Modi's YouTube channel crosses 1 cr subscribers know where global leaders stand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे