पीएम मोदी का ‘अभूतपूर्व’ फैसला, चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा

By भाषा | Updated: October 24, 2019 19:45 IST2019-10-24T19:45:21+5:302019-10-24T19:45:21+5:30

आधिकारिक कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय एकीकरण के लिए काम करने वाले मुखर्जी के बलिदान को मान्यता देने के लिए उचित श्रद्धांजलि है।

PM Modi's 'unprecedented' decision, Chenani-Nashri tunnel will be named after Dr. Shyama Prasad Mukherjee | पीएम मोदी का ‘अभूतपूर्व’ फैसला, चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा

पीएम मोदी का ‘अभूतपूर्व’ फैसला, चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा

Highlightsयह सुरंग कश्मीर घाटी को सभी मौसम में जम्मू से जोड़ेगी।सरकार ने बीते पांच साल में जम्मू कश्मीर में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवसंरचना परियोजनाएं शुरू की हैं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर में भारत की सबसे बड़ी चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम बदलकर भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रख दिया है। केंद्रीय मंत्री ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘अभूतपूर्व’ फैसला बताया।

यहां सुरंग का नाम बदलने संबंधी आधिकारिक कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय एकीकरण के लिए काम करने वाले मुखर्जी के बलिदान को मान्यता देने के लिए उचित श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते पांच साल में जम्मू कश्मीर में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवसंरचना परियोजनाएं शुरू की हैं जिसमें एनएच-44 पर यह सुरंग भी शामिल है जिस पर 2,600 करोड़ रुपये की लागत आई है।

यह सुरंग कश्मीर घाटी को सभी मौसम में जम्मू से जोड़ेगी। गडकरी ने कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर के समग्र विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें सड़कें अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ सुरंग का नाम बदलना प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का अभूतपूर्व निर्णय है। जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में अवसंरचना के क्षेत्र में जबर्दस्त काम हुआ है जिसने बीते 50 साल के काम को मात दे दी है।’’

गडकरी ने कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के सालभर चलने वाले जश्न के दौरान पंजाब में कपूरथला से शुरू होकर गोबिंदवाल साहिब को जोड़ने वाले और तरन तारन के पास खत्म होने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम ‘श्री गुरु नानक देव जी मार्ग’ रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान जाने वाले करतारपुर गलियारे पर काम शुरू हो गया है। आम तौर पर हमारी नीति राजमार्गों को नाम नहीं देने की है लेकिन ये विशेष परिस्थितियों में किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसी तरह से, असम के बोगीबील ब्रिज का नाम भूपेन हजारिका के नाम पर रखा गया है।

यह पुल अरूणाचल प्रदेश के धोला को असम के सादिया से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली और कटरा के बीच राजमार्ग बना रहे हैं ताकि छह घंटे के अंदर कटरा पहुंचा जा सके। दिल्ली-कटरा राजमार्ग हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरेगा।

Web Title: PM Modi's 'unprecedented' decision, Chenani-Nashri tunnel will be named after Dr. Shyama Prasad Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे