कर्नाटक के कोलार में पीएम मोदी ने की रैली, कांग्रेस शासन को 'करप्शन काल' बताया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 30, 2023 14:06 IST2023-04-30T14:04:09+5:302023-04-30T14:06:04+5:30

कर्नाटक के कोलार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब हमने सरकार बनाई तो हम दंग रह गए, हर घर तक को बिजली तो छोड़िए, कांग्रेस ने हर गांव तक भी बिजली नहीं पहुंचाई थी। आपने अपने एक वोट से वंचितों के खिलाफ अन्याय को दूर किया।

PM Modi's rally in Kolar Karnataka Election 2023 | कर्नाटक के कोलार में पीएम मोदी ने की रैली, कांग्रेस शासन को 'करप्शन काल' बताया

कर्नाटक के कोलार में पीएम मोदी ने की रैली

Highlightsकर्नाटक के कोलार में पीएम मोदी ने की रैलीकहा- डबल इंजन सरकार जो आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही हैकहा- कांग्रेस ने एससी/एसटी, ओबीसी, महिलाओं के साथ हमेशा अन्याय किया

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 30 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में चुनावी सभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर  निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले करप्शन काल में, कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया ने भारत से सारी उम्मीदें छोड़ दी थी। बीजेपी को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए एमएलए, मंत्री या सीएम बनाने का चुनाव सिर्फ नहीं है। ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। डबल इंजन सरकार जो आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है, वो इस पूरे क्षेत्र में नई संभावनाएं बनाएगी। बंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे यहां के किसानों और इंडस्ट्री दोनों के लिए नए अवसर बनाएगा, उसपर तेजी से काम चल रहा है।"

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, "2014 में जब हमने सरकार बनाई तो हम दंग रह गए, हर घर तक को बिजली तो छोड़िए, कांग्रेस ने हर गांव तक भी बिजली नहीं पहुंचाई थी। 18 हजार गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी और हमने सिर्फ 1000 दिन में 18 हजार गांवों तक और ढाई करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचा कर दिखा दी। कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की, लेकिन बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है, उसमें यहां की बीजेपी सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गरीब, एससी/एसटी, ओबीसी और महिलाओं के साथ हमेशा अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- "कांग्रेस ने गरीब, एससी/एसटी, ओबीसी के साथ, महिलाओं के साथ हमेशा अन्याय किया है। लेकिन आज मैं कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त करूंगा कि उसके एक वोट ने सारी स्थितियां बदलनी शुरू कर दी। आपने अपने एक वोट से वंचितों के खिलाफ अन्याय को दूर किया। आज दिल्ली से बीजेपी की केंद्र सरकार जितना पैसा भेजती है, वो हर लाभार्थी तक शत प्रतिशत पहुंचता है। पिछले 9 वर्षों में हमने डिजिटल इंडिया की ताकत से अलग-अलग योजनाओं के 29 लाख करोड़ रुपए गरीबों के बैंक खाते में सीधे भेजे हैं।"

Web Title: PM Modi's rally in Kolar Karnataka Election 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे