महाराष्ट्र को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, PM मोदी-अमित शाह की अहम बैठक, जेपी नड्डा भी मौजूद
By स्वाति सिंह | Updated: November 26, 2019 14:29 IST2019-11-26T14:13:48+5:302019-11-26T14:29:02+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का वह सम्मान करती है और उसे पूरा भरोसा है कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है
महाराष्ट्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित थे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है, इसके बाद से दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र की राजनीतिक दल तेज हो गई है। बीजेपी के पास अभी कुल 105 विधायक हैं, जबकि कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है।
बीते शनिवार को देवेंद्र फड़नवीस ने अजित पवार के साथ शपथ ले ली थी।
आज शाम ही बीजेपी ने अपने सभी विधायकों की महाबैठक बुलाई है। बैठक के लिए बीजेपी विधायक आज वानखेड़े स्टेडियम में जुटेंगे।Delhi: A meeting was held at the Prime Minister's chamber at the Parliament today. Union Home Minister Amit Shah and BJP national working president JP Nadda were present at the meeting. pic.twitter.com/Zl3FMFg2VR
— ANI (@ANI) November 26, 2019
एक तरफ बीजेपी बैठक पर बैठक कर रही है वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का वह सम्मान करती है और उसे पूरा भरोसा है कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करेगी।प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटील ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम शीर्ष अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं। हम बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं और हम यह करके दिखाएंगे।” उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने की खातिर विश्वास मत बुधवार को ही होगा।
साथ ही शीर्ष अदालत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी निर्देश दिया कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्यों को बुधवार को ही शपथ दिलाई जाए। शीर्ष अदालत ने संपूर्ण कार्यवाही के सीधे प्रसारण का भी आदेश दिया और कहा कि विधानसभा में गुप्त मतदान नहीं होगा।
वहीं, एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय लोकतंत्र में एक मील का पत्थर साबित करेगा। कल शाम 5 बजे से पहले, यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा का खेल खत्म हो गया है। कुछ दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार होगी।