सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, अप्रवासी भारतीयों को भी करेंगे संबोधित

By भाषा | Updated: July 13, 2019 08:35 IST2019-07-13T08:35:31+5:302019-07-13T08:35:31+5:30

शिकागो और ह्यूस्टन अमेरिका के दो शहर हैं जहां आप्रवासियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रखा जा सकता है जब वह इस साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क आएंगे।

PM Modi will visit america and white house in september | सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, अप्रवासी भारतीयों को भी करेंगे संबोधित

सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, अप्रवासी भारतीयों को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी बैठक के लिए सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं और संभवत: वह अपने दौरे के दौरान ह्यूस्टन में भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित भी करेंगे। भारतीय समुदाय के नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिकागो और ह्यूस्टन अमेरिका के दो शहर हैं जहां आप्रवासियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रखा जा सकता है जब वह इस साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क आएंगे। हालांकि इस दौरे के बारे में अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इस संबंध में जानकारी रखने वाले समुदाय के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 23 सितंबर को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष बैठक को संबोधित करने ह्ययूस्टन से न्यूयॉर्क आएंगे। 

Web Title: PM Modi will visit america and white house in september

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे