Ground Breaking Ceremony: पीएम मोदी सोमवार को करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन, देश-विदेश के 200 शीर्ष उद्योगपति भी समारोह में होंगे शामिल

By राजेंद्र कुमार | Published: February 18, 2024 07:03 PM2024-02-18T19:03:32+5:302024-02-18T19:03:32+5:30

Ground Breaking Ceremony: राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने को लेकर योगी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत यूपी का ये चौथा भूमि पूजन समारोह है। इस समारोह में लगभग दस अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और बड़े ब्रांड्स के प्रमुख भी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आ रहे हैं।

PM Modi will inaugurate the ground breaking ceremony on Monday, 200 top industrialists from India and abroad will also attend the ceremony | Ground Breaking Ceremony: पीएम मोदी सोमवार को करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन, देश-विदेश के 200 शीर्ष उद्योगपति भी समारोह में होंगे शामिल

Ground Breaking Ceremony: पीएम मोदी सोमवार को करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन, देश-विदेश के 200 शीर्ष उद्योगपति भी समारोह में होंगे शामिल

Highlightsआयोजन में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होगाग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (भूमि पूजन समारोह) में 4000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया हैसुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का पुख्ता इंतजाम किया गया है

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (19 फरवरी) को तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (भूमि पूजन समारोह) में 4000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इन मेहमानों में देश विदेश के 200 शीर्ष उद्योगपतियों भी होंगे। इनमें टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी चेयरमैन संजीव पुरी, सुनील भारती मित्तल, लुलु ग्रुप के युसुफ अली सहित सभी बड़े औद्योगिक घराने शामिल हैं। अतिविशिष्ट मेहमानों में यूपी के करीब 20 उद्योगपति हैं, जिसमें पीटीसी, घड़ी, एमकेयू, जेके सीमेंट आदि के प्रमुख हैं। आयोजन में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

ये हस्तियां समरोह में करेंगी शिरकत 

राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने को लेकर योगी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत यूपी का ये चौथा भूमि पूजन समारोह है। इस समारोह में लगभग दस अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और बड़े ब्रांड्स के प्रमुख भी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आ रहे हैं। उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गोदरेज समूह के पिरोजशॉ गोदरेज, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक हिंदुजा, अशोक लीलैंड के धीरज हिंदुजा, बर्जर पेंट्स के एमडी अभिजीत राय, फ्लिकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति, हीरो समूह के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल, पिडीलाइट के एमडी भरत पुरी, द हाउस आफ अभिनंदन लोढ़ा समूह के अभिनंदन लोढ़ा, कजारिया ग्रुप के एमडी अशोक कजारिया, वॉल्वो इंडिया के एमडी कमल बाली, एलएंडटी के एमडी एसएन सुब्रमण्यम, अल्ट्राटेक सीमेंट के एमडी कैलाश चंद्र, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के एमडी रोहित जावा, ओला कैब्स के भावेश अग्रवाल, ओयो से रीतेश अग्रवाल, कोकाकोला इंडिया के एमडी संकेत राय, श्रीसीमेंट के एमडी एचएम बांगुर, संजय किर्लोस्कर, हीरानंदानी ग्रुप के दर्शन व निरंजन हीरानंदानी, पारले से प्रकाश चौहान, मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहन, ब्रिटानिया के वरुण बेरी, बायोकॉन की एमडी किरन मजूमदार शॉ, डाबर इंडिया से आनंद बर्मन, पेप्सिको से अहमद शेख, रसना, माइक्रोसाफ्ट, वेदांता ग्रुप, विप्रो, हल्दीराम समूह, डीएस ग्रुप और यूफ्लेक्स आदि समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इनके अलावा ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के एमडी जेनियल बर्शर, सैमसंग इंडिया के सीईओ जे बी पार्क, एबी मॉरी के एमडी डगलस एलियॉट, एयर लिक्विड के एमडी बेनेट रीनॉर्ड आदि भी सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

उद्घाटन समारोह के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का पुख्ता इंतजाम किया गया है। राज्य के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत करीब पांच हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास का इलाका नो-फ्लाई जोन रहेगा। एंटी ड्रोन टीम की तैनाती की जाएगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की सुरक्षा व्यवस्था में चार पुलिस अधीक्षक, 12 एएसपी, 31डीएसपी, 79 इंस्पेक्टर, 416 दरोगा, 37 महिला दरोगा, 2056 सिपाही तैनात गए हैं।

इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी व अन्य अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। एलआइयू के अफसर भी निगरानी करेंगे। आसपास की ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा यातायात व्यवस्था में 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 123 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 190 हेड कांस्टेबल व 600 सिपाही तैनात किए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय से पांच पुलिस अधीक्षक, 10 एएसपी, 24 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 155 दरोगा, व 570 सिपाहियों को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

Web Title: PM Modi will inaugurate the ground breaking ceremony on Monday, 200 top industrialists from India and abroad will also attend the ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे