प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करेंगे

By भाषा | Published: September 25, 2019 08:51 PM2019-09-25T20:51:55+5:302019-09-25T20:53:22+5:30

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को कहा कि मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान यहां साबरमती ‘रिवरफ्रंट’ में आयोजित एक समारोह में 20 हजार से अधिक ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में संबंधित घोषणा करेंगे।

PM Modi will declare the country open defecation free on October 150, the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करेंगे

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान व्यक्त करने ग्राम प्रधान नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने भी जाएंगे। 

Highlightsप्रधानमंत्री गुजरात दौरे पर होंगे और 20 हजार से अधिक सरपंचों की मौजूदगी में समूचे देश को खुले में शौचमुक्त घोषित करेंगे।दो अक्टूबर को अहमदाबाद में साबरमती ‘रिवरफ्रंट’ में होने वाले आयोजन में विश्वभर से हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करेंगे। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को कहा कि मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान यहां साबरमती ‘रिवरफ्रंट’ में आयोजित एक समारोह में 20 हजार से अधिक ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में संबंधित घोषणा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन ग्राम प्रधानों में से लगभग 10 हजार गुजरात से तथा अन्य 10 हजार देश के अन्य हिस्सों से होंगे। पटेल ने कहा कि विश्वभर से विभिन्न हस्तियों के भी इस बड़े कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो अक्टूबर का दिन समूचे देश में स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

उस दिन हमारे प्रधानमंत्री गुजरात दौरे पर होंगे और 20 हजार से अधिक सरपंचों की मौजूदगी में समूचे देश को खुले में शौचमुक्त घोषित करेंगे।’’ भाजपा नेता ने कहा कि जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए दो अक्टूबर को अहमदाबाद में साबरमती ‘रिवरफ्रंट’ में होने वाले आयोजन में विश्वभर से हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।

पटेल ने कहा कि समारोह में गांधीवादी संस्थानों से जुड़े लोगों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पद्म पुरस्कार विजेताओं, छात्रों, शिक्षाविदों और ग्राम स्तर के सफाईकर्मियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले 10 हजार ग्राम प्रधानों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े डांडी स्मारक तथा महात्मा मंदिर जैसे स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान व्यक्त करने ग्राम प्रधान नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने भी जाएंगे। 

Web Title: PM Modi will declare the country open defecation free on October 150, the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे