PM Modi Visit MP: रात्रि भोज पर 163 भाजपा विधायकों, 37 लोकसभा-राज्यसभा सदस्यों और 200 से जनप्रतिनिधि से मिले पीएम मोदी, बोले-जनता से जुड़िए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 06:03 IST2025-02-24T06:02:09+5:302025-02-24T06:03:19+5:30
PM Modi Visit Bageshwar Dham: मोदीजी ने हमारे लिए समय निकाला और करीब ढाई घंटे तक हमसे बातचीत की। यह अपने आप में महत्वपूर्ण है।

file photo
PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश के भाजपा विधायकों, सांसदों और अपनी पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ रात्रि भोज पर बातचीत की। एक विधायक ने रात्रि भोज से बाहर आने के बाद बताया, ‘‘कोई महत्वपूर्ण या राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। उन्होंने सिर्फ यह जानने के लिए हमसे बात की कि हम कैसे काम कर रहे हैं। मोदीजी ने हमारे लिए समय निकाला और करीब ढाई घंटे तक हमसे बातचीत की। यह अपने आप में महत्वपूर्ण है।’’
मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों और विधायकों से चर्चा का सुअवसर मिला। इस दौरान जनता-जनार्दन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को लेकर बातचीत हुई। हमारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर उनसे बहुत सार्थक विचार-विमर्श हुआ है।@BJP4MPpic.twitter.com/UOcjD4bavf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बैठक शाम करीब छह बजे यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शुरू हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा तथा प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा के साथ बैठे और वहीं से उनसे बातचीत की।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 163 भाजपा विधायकों, 37 लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों तथा पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं सहित 200 से अधिक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक ने बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी इसी तरह की बैठक की थी। वहां प्रधानमंत्री भाजपा विधायकों की टेबल पर गए थे और उनसे बातचीत की थी।
इससे पहले दिन में मोदी ने छतरपुर में श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी, जिसमें कैंसर अस्पताल भी शामिल होगा। मोदी राजधानी के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह उनका भोपाल में दो दिवसीय 'एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।