कल राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी, 5500 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 9, 2023 15:22 IST2023-05-09T15:21:06+5:302023-05-09T15:22:07+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।"

PM Modi to visit Rajasthan to launch various developmental projects worth over Rs 5500 crore | कल राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी, 5500 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

(फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे।सुबह करीब 11:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री अपराह्न करीब सवा तीन बजे आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी साझा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे।

सुबह करीब 11:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न करीब सवा तीन बजे आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।" 

बयान में ये भी कहा गया, "इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा। सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में भी सुविधा होगी, जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।" प्रधानमंत्री राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पीएम उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वह गेज परिवर्तन परियोजना और राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक एक नई लाइन की स्थापना के लिए आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ ने कहा, "पीएम का विशेष ध्यान देश भर में आध्यात्मिक कायाकल्प को गति देने पर रहा है। अपने प्रयास को जारी रखते हुए पीएम ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे।"

बयान में आगे कहा गया, "वे एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल आबू रोड पर स्थापित किया जाएगा, जो 50 एकड़ के क्षेत्र में फैला होगा। यह विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र के गरीबों और जनजातीय लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा।"

Web Title: PM Modi to visit Rajasthan to launch various developmental projects worth over Rs 5500 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे